फिरोजाबाद। सुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को अस्पताल पहुंचाया। यहां शवों को ले जाने के लिए टूटा स्ट्रेचर दे दिया गया। जब स्ट्रेचर उठाने के लिए कोई नहीं मिला तो अस्पताल कर्मी शव को स्ट्रेचर पर रख कर घसीटते हुए ले गया। इसका वीडियो सामने आया है। मृतकों में मां-बेटी और एक युवक है। ये कानपुर के रहने वाले एक ही परिवार के सदस्य हैं। सभी जयपुर से रिश्तेदारी से लौट रहे थे।
बुधवार सुबह सिरसागंज थाना क्षेत्र में एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में मौके पर कार सवार दो महिला और एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद पास से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हादसा इतना भीषण था कि दो मृतकों के चेहरे को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा था। सीओ सिरसागंज कमलेश कुमार ने बताया कि कार चला रहे युवक को झपकी आ जाने के कारण यह हादसा हुआ। सभी मृतक बर्रा ब्लड बैंक के पास कानपुर के रहने वाले हैं। ये जयपुर रिश्तेदारी से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान ललित, आशा और हेमा के रूप में हुई है। आशा और हेमा मां-बेटी हैं। इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।