Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक देश एक चुनाव विषय पर आयोजित हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

एक देश एक चुनाव विषय पर आयोजित हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में डिबेट क्लब द्वारा एक देश एक चुनाव विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की कुल सात टीमों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ विनीता गुप्ता, डॉ निशा अग्रवाल, डॉ विनीता यादव, डॉ अंजू गोयल, डॉ शर्मा ने मॉ शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवलन एव माल्यार्पण कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुती दी। प्रतियोगिता मे छात्राओं ने एक देश एक चुनाव से लोकतंत्र की प्रगति के लिए अपने विचार रखे। विपक्षी छात्राओं ने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो शासक निरंकुश हो जायेंगे, देश की संवैधानिक स्थिति प्रभावित होगी। पक्ष में प्रतिभागी छात्राओं ने कहा कि इस व्यवस्था से देश की आर्थिक व्यवस्था में सुधार होगा। महंगाई भत्ता कमी आएगी, चुनाव सभा, रैलियों आदि से होने वाले समय एवं उन पर खर्च होने वाले धन की बचत होगी। प्रतियोगिता मे ंप्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रथम पुरूस्कार कु. अनुराधा गोयल, द्वितीय कु. स्वालेहा, तृतीय कु. अलीषा, चतुर्थ कु. नेहा राठौर को प्रदान किया गया। इस दौरान डॉ माधवी सिंह, डॉ प्रेमलता, डॉ निधि गुप्ता, डॉ अर्चना अग्रवाल, डॉ. नम्रता निश्चल त्रिपाठी, इंद्रपाल सिंगर, शब्बीर कुमार, रविकान्त सिंह, अभिषेक अग्रवाल, शम्भूदयाल, सौरव शर्मा, सत्यप्रकाश मौजूद रहे।