उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा यह सम्मान हमारा नहीं हमारे तीन करोड विद्युत उपभोक्ताओं का है जिन्हें हम यह सम्मान समर्पित करते हैं
Lucknow: आज 24 दिसंबर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शक्ति भवन स्थित अपने कार्यालय में लंबे समय से प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के हितों में संघर्ष कर रहे उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा को इस अवसर पर सम्मानित करते हुए सम्मान पत्र सौंपा और यह स्वीकार किया कि बिजली उपभोक्ताओं के हित में उपभोक्ता परिषद द्वारा द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे सराहनीय है अनेकों अवसर पर आप के परामर्श जहां बिजली उपभोक्ताओं व निगम के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हुए हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा आज ऊर्जा मंत्री जी द्वारा उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को ही नहीं पूरे प्रदेश के तीन करोड विद्युत उपभोक्ताओं का सम्मान किया गया है या सम्मान प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को मैं समर्पित करता हूं और इसके लिए हम उत्तर प्रदेश सरकार के आभारी हैं हम प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि उनके हितों में हमेशा इसी तरह निडर होकर संघर्ष करते रहेंगे। और साथी बिजली निगम को आत्मनिर्भर बनाने में अपना सतत योगदान देते रहेंगे।
उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा आज का दिन प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बहुत अहम दिन है हमें अपने अधिकारों के प्रति सजग सजग होकर हमेशा संघर्ष करते रहना है उपभोक्ता परिषद बहुत जल्द बिजली कानूनों की जानकारी के लिए सोशल मीडिया व अन्य सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से छोटी-छोटी वीडियो जारी कर अपने प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक करने का अभियान चलाएगा जिससे हमारे उपभोक्ताओं को ज्ञान के अभाव में कोई भी कार्मिक उसका उत्पीडन ना कर पाए।