Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोजगार पाकर युवाओं के चेहरे पर दिखी खुशी की लहर

रोजगार पाकर युवाओं के चेहरे पर दिखी खुशी की लहर

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में आज दिनांक 24 दिसंबर 2021 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय आईटीआई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।जिसमें 12 कंपनियों ने प्रतिभाग किया।मेले में 759 परीक्षार्थियों ने भाग लिया और अंतिम रूप से 231 प्रशिक्षार्थियो का चयन किया गया।संस्थान के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने चयनित प्रशिक्षार्थियो का उत्साहवर्धन करते हुए मन लगाकर कार्य करने की प्रेरणा दी और आगे भी इसी प्रकार के रोजगार मेले के आयोजन का अवसर प्रदान करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी तनुजा प्रधानाचार्य आईटीआई सलोन उदय नारायण प्रभारी कार्यदेशक संतोष कुमार प्लेसमेंट प्रभारी सीएम श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार राय सेवायोजन कार्यालय आकाश कुमार प्लेसमेंट सहायक आशीष कुशवाहा शिशिक्षु प्रभारी सहित जनपद के सभी संस्थानों के कर्मचारियों ने चयन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान कर इस रोजगार मेले के आयोजन को सफल बनाया।प्रतिभाग करने वाले कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कुंदनगंज रायबरेली,बिरला कारपोरेशन सीमेंट लिमिटेड अमावा रायबरेली, विशाखा इंडस्ट्रीज लिमिटेड रायबरेली,वर्धमान लिमिटेड हिमाचल प्रदेश,वेलस्पन इंडिया लिमिटेड गुजरात, दाना कम्पनी नोएडा सहित कई कंपनियों ने प्रतिभाग किया।