सिकंदराराऊ। ब्राह्मण पुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में बाल दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक पुत्र डॉ तरुण सिंह राणा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। श्री राणा ने बच्चों को पुरस्कार बांटे।उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उनके मानसिक और बौद्धिक ज्ञान में वृद्धि होती है। अतः सभी बच्चों को स्कूल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं। इन योजनाओं के माध्यम से बच्चे लाभान्वित हो सकते हैं। शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है। शिक्षित मनुष्य ही विकास के रास्ते पर आगे बढ़ सकता है ।शिक्षा के बिना कोई तरक्की नहीं कर सकता।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी ने मुख्य अतिथि डॉ तरुण सिंह राणा एवं भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर रमेश चतुर्वेदी, प्रिंस गुप्ता , रानू ठाकुर, शरद शर्मा, किशन उपाध्याय, वैभव गुप्ता, उत्कर्ष पाठक, रितिक पांडेय आदि मौजूद थे।