Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांसद आदर्श ग्राम योजना हेतु गठित अधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित

सांसद आदर्श ग्राम योजना हेतु गठित अधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित

सांसद आदर्श ग्राम योजना के दोनों चरणों के अवशेष कार्यों को पूर्ण कराकर जनपद स्तर से अपलोड यथाशीघ्र कराया जाये
समीक्षा बैठकों में एस0ए0जी0वाई0 के बिंदु को एजेंडा के रूप में सम्मिलित कर समीक्षा की जाये
लखनऊ: प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना हेतु गठित अधिकार प्राप्त समिति की बैठक आहूत की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के दोनों चरणों के अवशेष कार्यों को पूर्ण कराकर जनपद स्तर से अपलोड यथाशीघ्र कराया जाये। चयनित सांसद ग्राम में विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों को कन्वर्जेन्स द्वारा सैचुरेशन मोड में लागू कराया जाये। चयनित ग्राम के विलेज डेवलपमेन्ट प्लान (वी0डी0पी0) में विभागीय गतिविधियों को चार्ज अधिकारी के सहयोग से स्थानीय आवश्यकतानुसार शामिल किया जाये। केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के साथ-साथ राज्य प्रायोजित योजनाओं/कार्यक्रमों में सांसद ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायतों हेतु प्राथमिकता प्रदान की जाये। चयनित सांसद ग्राम में विभागीय योजनाओं/कार्यक्रमों की सफलता की कहानी को पोर्टल पर जनपद स्तर से अपलोड कराया जाये। इसके अतिरिक्त विभागीय समीक्षा बैठकों में एस0ए0जी0वाई0 के बिंदु को एजेंडा के रूप में सम्मिलित कर समीक्षा की जाये।
इससे पूर्व बैठक में बताया गया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाई) का उद्देश्य सांसदगण द्वारा चयनित ग्राम पंचायतों की आबादी के सभी वर्गों के जीवन-स्तर और जीवन गुणवत्ता में सुधार लाकर एक वर्ष की अवधि में निर्धारित सेक्टर्स के विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाना है। अब तक योजना के 02 फेज हैं। प्रथम फेज (2014-19) में प्रत्येक सांसदगण द्वारा चयनित 03 ग्रामों को आदर्श ग्राम बनाना था। प्रथम फेज के प्रथम, द्वितीय व तृतीय चरण में कुल 273 ग्रामों का चयन किया गया था, जिनमें कुल 6563 कार्य कराये जाने थे, जिसके लगभग सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं।
द्वितीय फेज (2019-24) के चतुर्थ, पंचम, षष्ठ, सप्तम व अष्टम चरण में कुल 150 ग्रामों का चयन सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत किया गया था, जिनमें कुल 2551 कार्य कराये जाने थे, जिसमें से 1263 कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा अवशेष कार्य प्रक्रियाधीन है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।