हाथरस। शासन व आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी/ पुलिस अधीक्षक,जनपद हाथरस के निर्देशन में जनपद हाथरस में अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन/भंडारण/इत्यादि के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी हाथरस श्री सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा जनपद हाथरस में ग्राम नहरोई तथा ग्राम लहरा मै दबिश/चेकिंग की गई कहीं से भी कोई अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। दोनों ग्रामों में ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में चौपाल लगाकर अवैध अड्डों से मदिरा का सेवन न करने का अनुरोध किया गया। तथा ग्राम में कहीं भी अवैध मदिरा की बिक्री होने की सूचना तत्काल आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग को देने का अनुरोध किया गया। नगला भूस चौराहे पर वाहनों की तलाशी ली गई। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार के अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। यह अभियान आगे भी अनवरत जारी रहेगा।