Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जीएसटी करों की बढ़ रही दरों के विरोध में व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

जीएसटी करों की बढ़ रही दरों के विरोध में व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

सिकंदराराऊ। जीएसटी विभाग द्वारा लगातार आवश्यक वस्तुओं पर कर की दरें बढ़ाई जा रही है। बढ़ती करो की दरों के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान को सौपा। सौपे गए ज्ञापन में वक्ताओं ने कहा है कि पैकिंग के लिए तैयार की जाने वाले बॉक्स पर जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% कर दी गई है। आम जनता के प्रयोग में आने वाले फुटवेयर पर जीएसटी की दरें 5% से 12% कर दी गई । कपड़े रेडीमेड में होजरी पर 5% से जीएसटी दर बढ़ाकर 12% कर दी गई। सोने के आभूषणों पर जीएसटी दरें 3% से बढ़ाकर 5% कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लगाए जाते समय सरकार ने वादा किया था कि पर्याप्त कलेक्शन होने पर जीएसटी की दरें कम की जाएंगी । परंतु कोरारी के बाद भी सरकार के पास उम्मीद से ज्यादा जीएसटी कलेक्शन प्राप्त हुआ है । चुनाव के समय महंगाई को बढ़ने से रोकने का वायदा सरकार द्वारा किया गया था। लगातार बढ़ाई जा रही जीएसटी की दरों से व्यापारी परेशान है। वहीं आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ रहा है। जीएसटी की भर्ती दोनों का व्यापार मंडल विरोध करता है और इन्हें वापस लेने की मांग करता है। ज्ञापन देने वालो में नगराध्यक्ष सूरज वार्ष्णेय , मुकुल गुप्ता , सुरेश चंद्र आर्य , बॉबी जाखेटिया , वैभव गुप्ता, कुलदीप कुमार , विक्रम वर्मा, नीरज वार्ष्णेय , सुनील कुमार , पंकज कुमार , मुदित माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।