Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नववर्ष 2022 का धूम-धड़ाके के साथ हुआ आगाज

नववर्ष 2022 का धूम-धड़ाके के साथ हुआ आगाज

फिरोजाबाद। साल की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए लोगों में शुक्रवार को गजब का उत्साह दिखा। घरों में जमकर धूम-धड़ाका हुआ। किसी ने घर में डीजे लगवाया तो किसी ने छत पर दोस्तों के साथ पार्टी की। लोग जश्न में डूबे हुए हैं। शनिवार को लोगों ने नववर्ष सेलिब्रेशन पार्टी में जमकर धमाल मचाया। मंदिरों में दर्शन को सुबह से लेकर देर रात्रि तक भीड़ उमड़ी रहीं। सुहाग नगरी में शुक्रवार को रात 12 बजते ही लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की बधाई दीं। नववर्ष 2022 के स्वागत पर जश्न पूर्व संध्या से ही चलता रहा। रात्रि कर्फ्यू की बंदिशों के बीच नए साल का जश्न घर पर ही मनाया। रात 12 बजते ही लोगों ने गाना-बजाकर डांस शुरू कर दिया। कई लोगों ने केक काटकर नववर्ष का स्वागत किया। वहीं रात्रि में बच्चों ने अभिभावको के साथ आतिशबाजी का जमकर लुफ्त उठाया। शनिवार की सुबह से ही लोग एक-दूसरे को हैप्पी नववर्ष बोलते नजर आएं। बच्चों से लेकर बड़े तक में नववर्ष को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। वहीं युवा वर्ग ने अपने साथियों के साथ होटल व कैफे पर पहुंच नववर्ष सेलिब्रेशन किया। साथ ही जमकर धमाल मचाया। नववर्ष को लेकर होटल और रेस्टोरेंटों में भी काफी सजावट दिखी नजर आयी।

नववर्ष पर मंदिरों में दर्शनों को उमड़ी लोगों की भीड़
नववर्ष पर लोग सुबह जल्दी ही काम से निवृत होते नजर आएं। लोगों ने मंदिरों पहुंच दर्शन किए। यह क्रम देररात्रि तक बना देखा गया। शहर के मां राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर, गोपाल आश्रम, सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर, पसीना वाले हनुमान मंदिर, टीला वाले हनुमान मंदिर पर भक्त दर्शन को पहुंचे।