Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस का लापरवाह रवैया: 6 दिन तक पानी में सड़ता रहा शव, नहीं किया एक बार भी ढूंढने का प्रयास

पुलिस का लापरवाह रवैया: 6 दिन तक पानी में सड़ता रहा शव, नहीं किया एक बार भी ढूंढने का प्रयास

कानपुर। जहां बीते दिनों 29 दिसंबर 2021 को गोविंद नगर थाना अंतर्गत दादा नगर फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र में स्थित गुजैनी बाईपास पुल के नीचे से गुजर रही, झांसी रेलवे लाइन मे सुबह ड्यूटी के लिए जा रहे युवक की ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। जिसका शव ट्रेन की टक्कर लगने से रेलवे ट्रैक के नीचे बह रही पांडू नहर में जा गिरा था। जिसे देख वहां मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी थी। जिनकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची,लेकिन पुलिस ने मामले की खानापूर्ति कर शव को बिना ढूंढने ही वहां से चली गई। जिसका शव आज पूरे 5 दिन बाद घटनास्थल से महज 700 मीटर दूर बर्रा थाना क्षेत्र में स्थित मेहरबान सिंह पुरवा नहर मे पानी के ऊपर शव उतराता दिखा, जिसे देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची बर्रा थाना पुलिस जिन्होंने शव की पहचान कराकर उनके परिजनों को घटनाक्रम मे बुलवाया। जहां उसकी पहचान गुजैनी जे.ब्लॉक निवासी 19 वर्षीय रितेश वैश पिता गोपी किशन के नाम से हुई, जोकि 29 दिसंबर 2021 को सुबह 9ः00 बजे गुजैनी घर से पनकी अपने काम पर जाने के लिए निकला था। जिस दौरान ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई थी और शव नहर में बह गया था। जहां मौजूद लोगों ने नाराजगी जताई और कहा कि उसी दिन कार्रवाई कर ढूंढा होता तो मिल गया होता शव।