सिकंदराराऊ। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है। घोषणा होते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया और नगर पालिका प्रशासन ने कर्मचारियों के साथ मिलकर नगर में लगे राजनैतिक दलों के होर्डिंग ,बैनर पोस्टर हटाने शुरू कर दिए।बता दें कि चुनाव आयोग ने दिल्ली के विज्ञान भवन में विधान सभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की । जिसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही स्थानीय प्रशासन ने राजनैतिक दलों के होर्डिंग के साथ केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के विज्ञापन करने वाले होर्डिंग को हटाना शुरू कर दिया। नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मिलकर प्रशासन के अधिकारियों ने नगर में जीटी रोड, पंत चौराहा ,बस स्टैंड एवं हाथरस रोड, कासगंज रोड, अलीगढ़ रोड पर लगे सरकारी तथा राजनैतिक दलों की होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए । जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो सके। प्रशासन आचार संहिता का पालन कराने के लिए चौकन्ना नजर आया।