हाथरस। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के तहत संक्रमण के केस बढ़ जाने के कारण बंद किए गए स्कूलों को अब संक्रमण के केसों में कमी आने के बाद आज से शासन द्वारा खोल दिया गया है और स्कूलों में आज से फिर रौनक लौट आई है। वहीं स्कूल पहुंचे बच्चों के चेहरे भी खुशी से लबालब दिखाई दिए। ज्ञात रहे कि कोरोना संक्रमण के कारण बढ़ते हुए केसों को देखते हुए स्कूलों को शासन द्वारा बंद कर दिया गया था, जिससे स्कूली बच्चों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके। वहीं अब कोरोना संक्रमण के केस कम होने पर शासन द्वारा विद्यालयों को खोले जाने का आदेश जारी करते हुए स्कूलों को आज से खोल दिया गया है और स्कूलों में रौनक लौट आई है। शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप आज से जनपद एवं पूरे प्रदेश में विद्यालयों को खोले जाने के क्रम में आज सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो जहां स्कूलों में रौनक दिखाई दी वहीं बच्चों के चेहरे भी खुशी से खिलते हुए दिखाई दिए और स्कूली बच्चे अपने मित्रों के साथ घुल मिलकर खेलते कूदते व पढ़ाई करते हुए आनंदित होते हुए दिखाई दिए।
विद्यालयों के खुलने पर आज शहर के आगरा रोड स्थित एसआरबी पब्लिक स्कूल में भी स्कूली बच्चे जहां खिलखिलाते हुए विद्यालय पहुंचे वहीं बच्चों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत विद्यालय में प्रवेश कराते हुए पठन-पाठन कार्य शुरू कराया गया। शासन द्वारा आज से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोला गया है और मौसम सही एवं कोरोना के केस कम होने पर उम्मीद है कि शीघ्र ही शासन द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को भी खोल दिया जाएगा।