Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए किया नुक्कड़ नाटक

छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के लिए किया नुक्कड़ नाटक

सासनी। 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड रही है। तहसीलदार  निधि भारद्वाज के नेतृत्व में कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। नुक्कड नाटक के बाद मतदान के प्रति जागरूक करते हुए तहसीलदार ने कहा कि मतदाताओं को वोट देने का अधिकार है। इस अधिकार को किसी भी कीमत पर नहीं खोना है। सभी को अपने मत का प्रयोग कर देश को अखंड भारत बनाने में सहयोग करना है। छात्राओं ने भी नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया। तहसीलदार ने बताया कि स्वीप कायर्क्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अधिकतम और बिना डरे मतदान करना है। कालेज प्रधानाचार्य सीमा श्रीवास्तव ने सभी नागरिकों को मतदान में सहभागिता की शपथ दिलाई। कायर्क्रम में शमीउज्जमा, कालेज की छात्रायें, शिक्षिकायें तथा कस्बा के लोग मौजूद थे।