Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेशनल यूथ अवार्ड विजेता रजत गुप्ता को डीएम ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

नेशनल यूथ अवार्ड विजेता रजत गुप्ता को डीएम ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

2017.06.05 01 ravijansaamna
जिलाधिकारी व एडीएम समाजसेवी रजत गुप्ता को स्मृति चिन्ह देते हुए

मतदाता जागरूकता अभियान में बेहतरीन सहयोग के लिए
समय की सार्थकता को देखते हुए युवा जिम्मेदारियों का भलीभांति करें निर्वहन-डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद में विगत वर्ष चले मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप कार्यक्रमों में बेहतरीन सहयोग के लिए नेशनल यूथ अवार्ड विजेता समाजसेवी रजत गुप्ता को स्मृति चिन्ह तथा अपर जिलाधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप अमर पाल सिंह ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि रजत गुप्ता एवं इनके संस्था के सदस्य द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के दौरान स्वीप कार्यक्रमों के अन्तर्गत मतदाताओं में जागरूकता बढाने हेतु अत्यन्त लगन परिश्रम निस्वार्थ भावना एवं अमूल्य समय निष्ठापूर्वक कार्य किया गया है। भागीदारी एवं कर्मठता के लिए प्रशंसा के पात्र है। इससे पूर्व जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह द्वारा नेशनल यूथ अवार्ड 2014-15 विजेता रजत गुप्ता को विगत गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पूर्व जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह व पूर्व पुलिस अधीक्षक सभाराज व प्रभारी एडीजे ने संयुक्त रूप से उनके व उनकी टीम द्वारा जनपद में किए गए विभिन्न सामाजिक कार्यों व उनमें प्रतिभाग के लिए प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है। जनपदवासियों ने सर्वश्री एडीएम प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि ने बधाई देते हुए कहा कि समाजसेवी रजत गुप्ता ने निर्वाचन विशेषकर स्वीप संबंधी गतिविधियों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते है। जिलाधिकारी ने आने वाली युवा पीढ़ी का आहवान किया कि उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से पे्ररणा व सीख लेकर आगे बढें, कोई कार्य मुश्किल नहीं होता।