रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोरोना के बचाव के लिए सरकारी गाइडलाइन केवल आम लोगों के लिए ही है। सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में आज भी लोग कोरोना के संक्रमण को हल्के में ले रहे और कार्य करने के दरम्यान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को भूल बैठे हैं। बता दें कि जनपद के अंदर कई ऐसी कंपनियां हैं जहां पर दिन भर लोगों का आवागमन होता है और हजारों लोग इकट्ठे रहते हैं लेकिन वहां के कर्मचारी और आने वाले लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का जरा सा भी ख्याल नहीं रखते हैं। प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर रायबरेली जनपद के गुल्लू पुर में संचालित मारुति सुजुकी कंपनी के शोरूम और सर्विस सेंटर में लगातार कोरोना के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। स्थानीय प्रशासन इन कंपनियों में कभी भी विजिट नहीं करता है ना ही कोई जांच टीम यहां पर पहुंचती है। आए दिन लोग यहां पर भारी संख्या में आते हैं और आने वाले लोगों के साथ-साथ मारुति सुजुकी कंपनी के कर्मचारी तक बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के ही काम करते नजर आ रहे हैं। आखिर इन कंपनियों में नियमों का पालन क्यों नहीं होता है।