डिप्टी सीएम ने जिले की पांचो विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने की अपील
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जसराना विधानसभा के नगला खैय्यातान नगला सुजिया खैरगढ़ में भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछली सपा, बसपा की सरकारों ने गरीबों की जमीनों पर कब्जा करने का काम किया है। भाजपा सरकार इनकी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने कार्य योगी बाबा के बुलडोजर ने किया।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार में सौभाग्य योजना के तहत गांव-गांव में बिजली पहुंच गई है। भाजपा सरकार में बिजली आती है सपा सरकार में बिजली जाती थी। सपा व लाल टोपी गुंडागर्दी का प्रतीक है जबकि भाजपा सरकार जहां अपराधियों के लिए खौफ का प्रतीक है, वही गरीबों के लिए पक्के मकान, घर-घर शौचालय, निःशुल्क गैस कनेक्शन आदि सुविधाएं दी जा रही हैं। वृद्धावस्था, दिव्यांग व विधवा पेंशन को 500 रुपये से बढ़ाकर दोगुना किया गया है। सैपई परिवार को केवल अपने परिवार की चिंता है, जबकि यूपी की भाजपा सरकार को 24 करोड़ जनता की चिंता करती है, योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने यूपी से गुंडागिरी व अजारकता के माहौल का खात्मा किया है। गरीब का राशन जो पहले माफिया लूट लेता था, उसका एक-एक दाना आज गरीब के घर पहुंच रहा है।
उन्होंने कहा किसान की फसल नष्ट नही होने देंगे और ना ही गोवंश को कटने देंगे, सरकार बनने पर गोवंशों के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने 20 फरवरी को जिले की पांचो विधानसभा सीटों पर कमल खिलाने की अपील की। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र प्रताप सिंह लोधी, जिला संयोजक वृन्दावन लाल गुप्ता, ज्योतिकिरण राजपूत, अविनाश सिंह भोले, कृष्ण कांत शर्मा, राजेश चौहान, कुलदीप तिवारी, त्रिलोक चन्द्र शर्मा, मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता, दीपक चौधरी, त्रिलोक चंद्र कुशवाह, भीकम सिंह कुशवाह, राजीव राजपूत, अमलेंद्र लोधी, आर.डी चौहान, सुरेंद्र सावन झा, रविन्द्र कुशवाह, विनोद शर्मा प्रधान, दीपक राजोरिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. एसपी लहरी ने किया।