रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। शनिवार की दोपहर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह क्षेत्र के कमोली गांव में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सुरक्षाबलों से लेकर अन्य प्रशासनिक अमले की तैयारियां सुनिश्चित करने में पसीना छूट रहा है। क्षेत्राधिकारी से लेकर समूचा प्रशासनिक अमला कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ है। गौरतलब है कि शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हवाई यात्रा के माध्यम से कमोली गांव पहुंचेंगे। जहां बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं गृहमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला बड़ी संख्या में मजदूरों को लेकर हेलीपैड से बनाने को लेकर मंच की तैयारी तथा कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। जिसको लेकर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्र बहादुर यादव तथा कोतवाली पुलिस तन्मयता के साथ जुटी हुई है। क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गृहमंत्री के हेलीकॉप्टर उतरने को लेकर हेलीपैड की व्यवस्था करवाई जा रही है। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। अभेद सुरक्षा के बीच गृहमंत्री चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये जा चुके है।
Home » मुख्य समाचार » चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री, तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला