हाथरस। शहर के अलीगढ़ रोड पर कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के तालाब चौराहे पर बने ओवरब्रिज पर बीती रात्रि को तेज रफ्तार में अलीगढ़ रोड की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार तीन युवक घायल हो गए। हादसे के बाद पुल पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं कार को साइड से कराकर आवागमन सुचारू कराया।
बीती देर रात्रि को अलीगढ़ के गूलर रोड शक्ति नगर निवासी मधुबन स्विफ्ट डिजायर कार से हाथरस में शादी समारोह में शामिल होने आया था। उनकी कार में दो अन्य युवक भी थे। ये लोग शादी समारोह से लौटकर अलीगढ़ जा रहे थे। तभी तालाब ओवरब्रिज से अलीगढ़ की तरफ जाते समय कार अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज पर ही पलट गई और कार कई पलटा लेते हुए बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की खबर पाकर मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई तथा वहीं सूचना पर पहुंची थाना हाथरस गेट पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने घायल मधुबन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दो अन्य युवकों के मामूली चोट आई हैं। कार के ओवरब्रिज पर पलट जाने से जहां ओवरब्रिज पर यातायात अवरुद्ध हो गया वहीं पुलिस द्वारा कार को साइड में करा कर यातायात को सुचारू कराया गया।