Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रेम, सौहाद्र व भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार-डीएम

प्रेम, सौहाद्र व भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार-डीएम

फिरोजाबाद। डीएम-एसएसपी की अध्यक्षता में नगर निगम के पॉलीवाल हॉल में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें होली एवं शब-ए-रात का त्यौहार प्रेम, सौहाद्र एवं भाईचारें के साथ मनाने की अपील की। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जनपद के गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि दोनों समुदाय के त्यौहार एक साथ पढ़ रहे। इससे पूर्व भी ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर जनपद के सभी लोगों ने अपनी समझदारी एवं भाईचारे से कभी भी पुलिस एवं प्रशासन के लिए असहज स्थिति उत्पन्न नहीं होने दी है। उन्होने सभी संभ्रांत नागरिक गणों से अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक सद्भाव की मिसाल कायम करते हुए लोगों के बीच प्रेम व अमन का पैगाम देने का अवाह्न किया। उन्होने एक शायरी के माध्यम से कहा कि दुश्मनी लाख सही पर इतनी गुंजाइश रहे कि हम एक हो तो शर्मिन्दगी न हो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने उपस्थितजनों को दोनों ही त्यौहारों की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ आसामाजिक तत्वों से निपटने के लिए तैयार है। किसी भी अप्रिय स्थिति से पूरी सख्ती के साथ निपटा जाएगा।नगर आयुक्त अर्पणा शर्मा ने बताया कि होली एवं शब-ए-रात के दौरान पानी की आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी। साफ-सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था कर रंगोली भी बनवाई जाएगी। किसी भी क्षेत्र में पानी न पहंुचने की स्थिति में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई दी जाएगी। अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए गए कि वह अभियान चलाकर जर्जर तारों को सही कराए एवं त्यौहारांे के दौरान विद्युत की निर्बाध आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम का संचालन असलम भोला ने किया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रट मनोज सागर, एसपी ग्र्रामीण अखिलेश नारायण, उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, उपजिलाधिकारी टूंडला, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, सीओ टूंडला, जलकल महाप्रबंधक आरवी राजपूत, रविन्द्र तिवारी, मयंक भटनागर, मो. हनीफ खाकसार, इकबाल हुसैन, पार्षद रिहान, हिकमतउल्ला खां, हाजी अल्ली, कवि हाशिम फिरोजाबादी आदि मौजूद रहे।