फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठवें दिन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं लक्ष्य गीत के साथ किया गया।स्वयं सेविकाओं ने बच्चों की शिक्षा पर बल देते हुए विद्यालय में अध्ययनरत नन्हें-मुन्नें को खेल-खेल में शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ ग्रामीण परिसर एवं कस्बों में हो रहे बाल मजदूरी एवं नशा मुक्ति के प्रति भी संचेत किया। आज के समय में सबसे ज्यादा युवा नशा के आगोश में आ रहे हैं। यदि बच्चों को अभी से नशा से होने वाले दुष्प्रभाव से परिचित कराया जाएगा तभी वे देश की बागडोर को संभालने में कामयाब हो पाएंगे। शिविर के द्वितीय चरण में छात्राओं ने विद्यालय परिसर और आसपास की गंदगी को साफ कर रंग रोगन कर विद्यालय को आकर्षक रूप दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मंजू सिंह, नीरू, सुनीता, सर्वेश, पंकज एवं रामबरेश का पूर्ण सहयोग रहा।