Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। सस्ता लोन दिलाने के नाम पर दिव्यांग व अनपढ लोगों के बैंक खातों से फर्जी तरीके से रूपये निकालने वाला एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त के कब्जे से पांच आधार कार्ड, 02 एटीएम कार्ड, डुपलीकेट पासबुक, मोबाइल व अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है।बताते चले कि फर्जी तीरके से प्रपत्र व एटीएम तैयार कर व बदलकर धोखाधडी कर रूपये निकाल लेने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर सेल टीम व थाना बसई मोहम्मदपुर  पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सौफीपुर दरगाह के पास से अभियुक्त कृष्णा पुत्र वकील साहब निवासी ग्राम बरगदपुर थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जामातलाशी में अभियुक्त कृष्णा से पांच आधार कार्ड, 02 एटीएम कार्ड, एक एसबीआई बैंक की पासबुक, एक डुप्लीकेट पासबुक, एक वीवो मोबाइल व एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। अभियुक्त का एक अन्य साथी वीरेन्द्र पुत्र छोटेलाल निवासी बरगदपुर थाना रसूलपुर फिरोजाबाद मौके से फरार हो गया। पूछताछ पर पता चला कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो फर्जी तीरके से प्रपत्र व एटीएम तैयार कर व बदलकर धोखाधडी कर एटीएम व बैंक से रूपये निकाल लेते हैं। ये लोग सस्ता लोन दिलाने के नाम पर दिव्यांग व अशिक्षित लोगों के बैंक एकाउण्ट खुलवाते हैं और फिर उसमें अपना नम्बर रजिस्टर कर एटीएम खुद ले लेते है।ं जिसमें अधिकृत लेनदेन किया जाता है। इनके द्वारा अनेकों लोगों से साथ फ्रॉड की घटना को अंजाम दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रिषी कुमार सिंह, प्रभारी थाना बसईमोहम्मदपुर, विक्रांत तौमर प्रभारी साइबर सेल, का. अंकित वर्मा साइबर सेल आदि रहे।