कानपुर, महेंद्र कुमार। जिला प्रशासन की तरफ से हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत घाटों की सफाई काम किया जाता है, इसी के चलते आज जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह और नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने परमट मन्दिर के आनंदेश्वर घाट पर भक्तों और दुकानदारों को प्रेरित किया और सफाई के लिए कई सुझाव दिए। उन्होंने खुद मंदिर परिसर में पड़े पॉलीथिन और गन्दगी को साफ कर जल्द ही पॉलीथिन पर प्रतिबन्ध की बात कही। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि स्वच्छ गंगा दिवस के दूसरे चरण में आज घाट पर सफाई अभियान चलाया गया है और लोगों को पॉलिथीन इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने बताया श्रद्धालू पूजा करते समय पॉलिथीन और प्लास्टिक के गिलास में दूध का इस्तेमाल कर रहे है। इन चीजों को रोकने के लिये मंदिरों के घाटों पर पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालूओं को अभिषेक करने के लिये दूध प्लास्टिक के बजाय स्टील के ग्लास में दिए जायेंगे साथ ही फूलों के लिए पॉलीथिन बंद करके टोकरियां दी जाएँगी। टोकरियों पर स्वच्छ भारत मिशन और नमामि गंगे का स्लोगन लिखा हुआ होगा जिससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आये। जिलाधिकारी ने माँ गंगा के घाट पर पहुंच कर वहां मौजूद जनता को गंगा सफाई के लिए शपथ दिलवाई जनता ने साल में सौ दिन यानि हफ्ते में दो घंटे गंगा की सफाई में श्रमदान करने और सौ अन्य लोगों को ऐसी ही शपथ दिलवाने की शपथ ली। माँ गंगा में सीधे तौर पर गिर रहे नाले पर जिलाधिकारी ने कहा की शहर के सभी नालों के लिए डीपीआर तैयार किया जा चुका है। जल्द ही इस समस्या का स्थाई रूप से निवारण किया जाएगा।
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छ भारत अभियान के तहत डीएम और नगर आयुक्त ने गंगा तट पर सफाई के लिए प्रेरित किया