नगर से गुजर रहे एक ट्रक के टायर में अचानक लगी भीषण आग
JAN SAAMNA DESK 2
30th March 2022
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। ऊंचाहार नगर स्थित गंदा नाला के निकट अज्ञात कारणों से चलते ट्रक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई, सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।मंगलवार की मध्यरात्रि एक ट्रक लखनऊ से प्रयागराज जा रहा था जैसे ही वो नगर के गंदा नाला के पास पहुंचा वैसे ही उसके पिछले हिस्से में आग लग गई। जिसके बाद सजगता दिखाते हुए चालक व खलासी गाड़ी से उतरे और शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आसपास मौजूद लोग भी इकट्ठा हो गये और सूचना पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।हालांकि आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।