कानपुर दक्षिण। बारहदेवी निवासी आसिफखान पुत्र छोटे खान ने बताया कि वह बीएससी का छात्र है। बीते दिन बीएससी का पेपर देने किदवई नगर स्थित बृहस्पति महिला कॉलेज गया था। कालेज पहुंचने पर आसिफ ने अपनी स्कूटी कालेज के बाहर ही खड़ी कर दी थी। अंदर जाने से पहले आसिफ ने स्कूटी की डिग्गी मे अपना मोबाइल, आई कार्ड, एटीएम व आई पोर्ट रखकर अंदर पेपर देने चला गया वही पेपर देकर वापस आने पर देखा तो उसमे रखा सामान चोरी हो गया।
आसिफ ने बताया कि वह जब कालेज पहुंचा तो वहॉ पर एक संदिग्ध युवक खड़ा था। जिस पर उसे शक था। जिसे पकड़ने के लिये दूसरे दिन वह फिर कालेज पहुंचा और अपनी डिग्गी मे उसने एक खराब मोबाइल रख दिया। जिसके बाद उस संदिग्ध युवक ने दूसरे दिन दोबारा डिग्गी खोलकर मोबाइल चोरी करने का प्रयास करने लगा। जिसे आसिफ द्वारा पकड़ कर कालेज प्रशासन को सौप दिया। जिसके बाद कालेज प्रबधंक ने नौबस्ता पुलिस को बुलाकर सुपूर्द कर दिया।
वही आसिफ की शिकायत पर नौबस्ता पुलिस ने चोरी के आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। छात्र आसिफ अपनी चोरी हुई चीजो को पाने के लिये थाने के चक्कर काट रहा है।