रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली के पर्यवेक्षण में रिजर्व पुलिस लाइन में एन्टी राइड गन फायरिंग का अभ्यास कराया गया तत्पश्चात सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को बल्वा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। जिसमें दंगा निरोधी उपकरणों,एंटी राइड गन, रबर बुलेट एवं अश्रु गैस गन अश्रु गैस के गोले डंडा, हेलमेट ,बॉडी प्रोटेक्टर, कैंशील्ड, हैंडगार्ड, लेग गार्ड आदि को चेक करते हुए निर्धारित समय मैं इन उपकरणों से सुसज्जित होकर दंगा नियंत्रण करने का अभ्यास कराया गया तथा इस प्रशिक्षण एवं अभ्यास के दौरान प्रतिसार निरीक्षक द्वारा बलवा ड्रिल के दौरान पाई गई खामियों पर विस्तृत रूप से पुलिस कर्मियों का फीडबैक लेकर सुधार के लिए संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।सभी को सदैव दंगा निरोधी उपकरणों से निर्धारित समय में ही सुसज्जित होकर ड्यूटी पर जाने के लिए साफ-सुथरी वर्दी धारण करने, पुलिस विभाग की गरिमा बनाये रखने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश व हिदायतें भी दी गयी।
इस अवसर क्षेत्राधिकारी लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।