मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों से “हर घर” तिरंगा कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने एवं कार्यक्रम को सफल बनाये जाने की अपील
मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानों से किया संवाद, कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु ली जानकारी
Kanpur Dehat: मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा लगाए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक समस्त ग्राम प्रधान, समस्त सचिव, समस्त पंचायत सहायको के साथ की, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पूरे भारत का 75 वर्ष इस वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, इसलिए आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा हर घर तिरंगा लगाए जाने का कार्यक्रम 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक घर, कार्यालय, सरकारी कार्यालय, भवन आदि जगहों पर तिरंगा झंडा लगाए जाएंगे इसके लिए जनपद का लक्ष्य 3 लाख बनाए जाने का दिया गया है तथा ढाई लाख तिरंगा झंडा लगाए जाने का लक्ष्य है, उन्होंने बताया कि झंडे का निर्माण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दे दिया गया है उन्हीं के माध्यम से यह तिरंगा झंडे बनाए जाएंगे, इनको सम्मान पूर्वक रखा जाएगा एवं सूरज डूबने से पहले तिरंगे झंडे को सम्मान पूर्वक उतारकर रख लिया जाएगा, तिरंगे झंडों की बिक्री समस्त कोटेदारों के माध्यम से किया जाएगा, मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कार्यक्रम हर घर तिरंगा को सफल बनाएं, इस मौके पर जिला विकास अधिकारी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने भी विस्तार से सभी को जानकारी दी।
Home » मुख्य समाचार » CDO ने “हर घर” तिरंगा झंडा लगाए जाने हेतु ग्राम प्रधान, सचिव, पंचायत सहायको के साथ की बैठक