Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऋण मोचन योजना से किसानों में खुशी की लहर

ऋण मोचन योजना से किसानों में खुशी की लहर

2017.07.12 03 ravijansaamnaविकास भवन में खोला गया नियंत्रण कक्ष, जिसका दूरभाष नं. 05111-271227
सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाली किसानों के लाभपरक योजनाओं के प्रति गंभीर हो: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार की लघु एवं सीमान्त किसानों के उन्नयन एवं सत्र दिवस हेतु ऋण मोचन योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सरकार द्वारा बजट की घोषणा से किसानों में एक खुशी की लहर है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी बैंकर्स, सीडीओ, एडीएम, एसडीएम, बीडीओ तथा उपनिदेशक कृषि व जिला कृषि अधिकारी आदि को निर्देश दिये है कि वे किसानों की हित वाली इस शीर्ष प्राथमिकता वाली किसानों के लाभपरक योजनाओं के प्रति गंभीर हो तथा योजना का प्रभावी ढ़ंग से क्रियान्वयन में सहयोग दे। उन्होंने कहा कि किसान ऋण मोचन का पोर्टल का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा कर दिया गया है। जिसका डाटा प्राप्त कर बैंकर्स कार्यो को गति दे। जिन किसानों का आधार व भू-लेख खाता नंबर अंकित नही है ऐसे सभी किसान शीघ्रता शीघ्र अंकित कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि लघु सिमांत किसान लाभ प्राप्त करने से वंचित न रह सके जिन किसानों का आधार नही बना है वे अपना आधार बनवा ले। बैठक प्रतिदिन सायं को आयोजित की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि जिला कृषि अधिकारी पूरी स्थिति को संबंधित को विस्तार से अवगत करा दे कि उन्हें क्या करना है। बैंक का लाॅगिन भी उपलब्ध कराये। अभी नया सिस्टम है इसलिए सरकार की इस लाभ पररक योजना को भली भांति पढ़ना व जानना जरूरी है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बैकर्स जिला कृषि अधिकारी से लागिन पासवर्ड प्राप्त कर डाटा संग्रह कर ऋण मोचन योजना की सभी कार्यवाही को एक निश्चित समय में करना सुनिश्चित करें। किसान भाई ऋण मोचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत दूरभाष नं. पर उक्त नियत समय पर कर सकते है। जनपद स्तर पर नियंत्रण कक्ष कार्यालय जिला कृषि अधिकारी विकास भवन माती कमरा नंबर 211 जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नं. 05111-271227 है। इस नियंत्रण कक्ष पर कर्मचारी का नाम अशोक कुमार, तकनीकी सहायक व मोहित कुमार कनिष्ठ सहायक नियंत्रण कक्ष में कार्य कर रहे है। तहसील परिसर अकबरपुर में कर्मचारी नितेन्द्र कुमार, विमल कुमार तकनीकी सहायक दूरभाष नंबर 05111-270300, तहसील मैथा के नियंत्रण कक्ष शिवेश मिश्रा, आशीष यादव नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर 9532555588, तहसील भोगनीपुर के नीरज राठौर, शिशुपाल सिंह 05113-270500, सिकन्दरा तहसील के विनय कुमार, दिनेश कुमार 05113-242344, तहसील डेरापुर के नियंत्रण कक्ष पर कर्मी अनुरूद्ध सिंह, अशोक कुमार विश्वकर्मा 05114-250210 तथा इसी प्रकार तहसील रसूलाबाद के नियंत्रण कक्ष पर कर्मचारी तकनीकी सहायक राजनरायन व शैलेन्द्र कुमार दूरभाष नंबर 05114-239224 पर मौजूद है तथा शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार युद्धस्तर पर करें। ऋण मोचन योजना कार्य संवेदनशील है। शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना है। विभिन्न बैंक इलाहाबाद बैंक 1418, एक्सिक बैंक 5, बैंक आफ बड़ौदा 21005, बैंक आफ इंडिया 1501, बड़ौदा यूपी ग्रा.ब. 43471, कैनरा बैंक 27, सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया 4098, पंजाब नेशनल बैंक 2508, स्टेट बैंक 10545, सिन्डीकेट बैंक 3, यूको बैंक 195, यूनियन बैंक आफ इंडिया 462 कुल बैंकों के 85238 ऋण धारक किसान है। आउट एसटेटिंग एमाउन्ट 31 मार्च 2016 इन केसीसी 644.431, के्रेडिट एमाउन्ट 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 इन केसीसी एमाउन्ट 1267.397, गर्वेमेन्ट लाइविल्टी एजोन 31 मार्च 2017 (अबटू लिमिट आफ 1 लाख) 311.051 है। डब्लूडब्लूडब्लू.यूपीकिसानकर्जराहत.यूपीएसडीसी.जीओवी.इन वेबसाइड भी जारी कर दी गयी है। सुविधा पाने के लिए किसान यूपी का हो उसकी जमीन प्रदेश में हो। किसान आधार फीडिंग, डाटा इन्ट्री आदि पर विशेष ध्यान दें तथा सभी कार्यवाही को नियमानुसार विशेष कर आरबीआई व उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों को पूरा करता हो।