ज्ञानपुर, भदोही। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव योगेश चौधरी ने किसानों को खाद बीज बिजली पानी ना दे पाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की कड़े शब्दों मे निंदा की है। गौरतलब हो कि पिछले काफी दिनों से किसानों को ना तो डीएपी मिल रहा है ना तो यूरिया ही मिल पा रहा है जिसको लेकर सपा नेता योगेश चौधरी ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार केवल विपक्ष के नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने में लगी है। यही कारण है कि जहां सरकार को दो महीने पहले से ही किसानों के खेती के लिए उपयोग में लाए जाने वाले यूरिया को पर्याप्त मात्रा में हर जिलों में भडारण हो जाना चाहिए था जिससे किसानों को गेहूँ की समय पर खेती करने मे कोई दिक्कत ना हो लेकिन ऐसा ना कर योगी सरकार ने किसानों की समस्याओं को हल करने की जगह और मुसीबत ही पैदा कर दिया। कारण योगी सरकार ने समय पर प्रदेश के किसी भी जिलों में खाद बीज का भडारण ही नही किया। जिसका नतीजा यह रहा कि आज प्रदेश भर के किसान इस कड़कड़ाती ठंड मे चार बजे भोर में यूरिया के लिए भटक रहे हैं। उक्त प्रकरण में सपा नेता योगेश चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार किसानों के मामले मे हर मोर्चे पर विपल है। उन्होंने प्रदेश सरकार से तत्काल किसानों को खाद बीज यूरिया बिजली पानी उपलब्ध कराने की माँग की है। उक्त बाते उन्होंने गोपीगंज नगर के बड़े शिव मंदिर पर गुरुवार को हुई बैठ में कहीं। इस दौरान अवध पासी, ज्ञानसागर मौर्य, कमरूद्दीन अंसारी, सत्यम गौतम सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।