चंदौली। शहाबगंज ब्लॉक के मुबारकपुर गांव में स्वर्गीय रामविलास यादव की स्मृति में दूसरे साल भी विराट कुश्ती, दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दूर से आये पहलवानों ने अपने दांवपेच दिखाएं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान बलवंत यादव अपने पिता की स्मृति में यह कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित करवाते हैं, इसी के तहत गांव में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन उनकी माता कलावती देवी के हाथों किया गया। प्रतियोगिता में कुल 56 जोड़ी कुश्ती कराई गई। जिसमें पूर्वांचल केसरी का खिताब डीएलडब्लू वाराणसी के भीम यादव ने अर्जित किया वही कुमार वर्ग में मधुपुर सोनभद्र के धर्मेंद्र चौहान पूर्वांचल कुमार केसरी बने। पूर्वांचल केसरी बनने पर भीम यादव को आयोजक मंडल के तरफ से एक गदा और 21000 रुपये का पुरस्कार दिया गया वही द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को एक 11,000 रुपया पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया। जबकि पूर्वांचल कुमार केसरी धर्मेंद्र चौहान को साढ़े 12 हजार तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को साढ़े 7 हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए गए। कार्यक्रम में आए पहलवान,खिलाड़िय एवं पत्रकारों तथा अन्य गणमान्य लोगों को आयोजक मंडल के तरफ से साफा तथा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।आयोजन के मौके पर लालजी यादव टीटी, अंतरराष्ट्रीय पहलवान रविंद्र यादव, डीएलडब्लू कोच रविंद्र मिश्रा, मुगलसराय रेलवे चीफ कोच के. के. सिंह बबलू, एनआईएस कोच राम अशीष यादव, एनआईएस कोच राम सजन यादव सहित रवि प्रकाश चौबे, रमेश यादव, शंकर दादा, रजवंत यादव फौजी, पन्ना यादव सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष यादव ने किया।