ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के खुर्रमपुर न्याय पंचायत में आज चिकित्सा शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें लखनऊ के पुरानिया पुल सीतापुर रोड स्थित वागा हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिस्ट प्राइवेट लिमिटेड के कुशल चिकित्सकों द्वारा ग्राम सभा के मरीजों का परीक्षण किया गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड धारकों के साथ-साथ आधार कार्ड व राशन कार्ड धारक मरीजों का भी नि:शुल्क जांच किया गया और उनका इलाज छूट के साथ कराने का परामर्श दिया गया। बताते चलें कि इस चिकित्सा शिविर में ग्रामसभा खुर्रमपुर न्याय पंचायत के कुल 60 मरीजों का सफल परीक्षण किया गया। जिसमें ज्यादातर मोतियाबिंद के मरीज मिले। जिन्हें परामर्श व प्राथमिक उपचार देकर अगले सप्ताह में आंखों के ऑपरेशन के लिए बताया गया। इसके साथ ही चिकित्सकों ने बताया कि इस शिविर में आयुष्मान कार्ड धारक वाले मरीजों का ऑपरेशन पूर्णतया नि:शुल्क किया जाएगा। वहीं आधार कार्ड और राशन कार्ड धारकों को ऑपरेशन में उचित छूट प्रदान की जाएगी। खुर्रमपुर न्याय पंचायत के इस नेत्र शिविर में प्रमुख रूप से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० पल्लवी सिंह ने अपने सहयोगी द्वारा नेत्र रोगियों का सफल परीक्षण किया। नेत्र शिविर के आयोजक खुर्रमपुर प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला रहे कहा कि और संचालन डॉक्टर धर्मेश मौर्या ने किया।