फिरोजाबाद। लेबर कॉलौनी के रामलीला मैदान में 18 से 25 जनवरी तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए रामलीला मैदान में पंडाल आदि व्यवस्थाओं का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ मंगल कलश यात्रा के साथ शुरू हो जायेगा।
आयोजक मंडल के पंकज भारद्वाज ने बताया कि 18 जनवरी को श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। जिसमें 108 सौभाग्यशाली महिलाएं व कन्या सिर पर कलश धारण कर चलेंगी। कलश यात्रा पूरे लेबर कॉलौनी परिसर में घूमकर कथा स्थल रामलीला ग्राउंड पहुंचेगी। कलश यात्रा का शुभारंभ भाजपा नेता हरिओम आचार्य करेंगे। जिसमें प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक हवन और दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा। कथा का वाचन भागवताचार्य युवा संत सुशील महाराज के द्वारा किया जायेगा। यज्ञ पति विपिन भारद्वाज व सुधा भारद्वाज एवं परीक्षित रामवीर शर्मा व गीता शर्मा होंगी। इस अवसर पर आयोजन समिति रमेश आनंद, श्याम आनंद, अनिल यादव, अनुराग मिश्रा, किशन यादव, गौरी शंकर शर्मा, धीरज गुप्ता, श्यामू पांडे, रोहित कुमार, सनिल भारद्वाज, विजय बागवानी, मुकेश शुक्ला, कौशल किशोर बॉबी आदि रहे।