फिरोजाबाद। सामाजिक समरसता चंद्रनगर महानगर द्वारा राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर प्रांगण में सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विभाग संयोजक सामाजिक समरसता अंबेश शर्मा ने कहा कि जैसे गुड़ और तिल आपस में मिलकर एकता का परिचय देते हैं। इसी प्रकार से सनातन धर्म के सभी जाति, बिरादरी धर्म मिलकर एकता का संदेश देना चाहिए। महानगर सह संयोजक अतुल जी ने कहा अनेकता में एकता सनातन धर्म की यही पहचान है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अमित बाल्मीकि ने कहा कि सामाजिक समरसता के द्वारा सामूहिक रूप से बगैर जाति, भेदभाव के जो खिचड़ी भोज का आयोजन किया है। यह समाज को एक धारा में पिरोने का कार्य करता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेंद्र जी, कमलेश राठौर, अनिल गुप्ता, अमीना, अनंत मिश्रा, नकुल शर्मा, आनंद, अमित राठौर, सुभाष यादव, अवधेश, पारुल गुप्ता, सुभाष यादव, डा. निधि शर्मा, योगिता, सोनी, शालिनी गुप्ता, अनुपम शर्मा, केके गांधी, नीतू राठौर, रविंद्र शर्मा डफली, सत्यवीर गुप्ता, निर्मला शर्मा, सौरव, अभिषेक आदि मौजूद रहे।