हमीरपुर। मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्यों में एन.एम.एम.एस. के तहत होने वाली हाजिरी के विरोध में व्ववस्था समाप्त किए जाने को लेकर ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा और व्ववस्था समाप्त करने की मांग की।
कस्बे के विकास खण्ड कार्यालय में प्रधान संघ के अध्यक्ष महेश्वरीदीन प्रजापति के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन ग्राम प्रधानों ने मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्यों की हाजिरी एन.एम.एम.एस. के माध्यम से लगाने का विरोध करते बताया कि अधिकांश ग्राम पंचायतों में नेटवर्क की समस्या के चलते हाजिरी लगाने में परेशानी होती है जिससे आए दिन मजदूरों और ग्राम प्रधानों के बीच विवाद की स्थिति पैदा होती रहती है और मजदूर मनरेगा योजना में काम करने के लिए तैयार नहीं होते हैं। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से एन.एम.एम.एस. व्यवस्था समाप्त करने की मांग की गई है अन्यथा मनरेगा योजना के तहत होने वाले काम नहीं कराने की बात कही गई है। इस दौरान मसगवां, रीवन, अरतरा, माचा, कम्हरिया, गहरौली और टोलामाफ सहित अन्य ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।