Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कोचिंग संचालक और उसके साथी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष किया पेश

कोचिंग संचालक और उसके साथी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष किया पेश

मथुरा। वृंदावन में कोचिंग संचालक के ऊपर लगे नाबालिग बालिका के साथ शोषण के आरोप के बाद वृंदावन में कोचिंग संचालक के समर्थन में और पीड़ित बालिका के समर्थन में सरगर्मियां बढ़ गई थी। पुलिस ने 26 जनवरी को कोचिंग संचालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद लगातार कोचिंग संचालक के साथ पूछताछ की जा रही थी। वही बुधवार को पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। यहां बताते चलें कि ब्रह्मकुण्ड स्थित सक्सेना कोचिंग सेंटर के संचालक अभिषेक और उसके साथी राहुल पर एक छात्रा ने नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाकर शोषण करने के गंभीर आरोप लगाते हुए छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें अभिषेक को पुलिस ने बीती 26 जनवरी को कोचिंग संचालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था।जबकि उसके साथी की तलाश जारी थी। मेंडिकल जांच के बाद बुधवार को पीड़िता के न्यायालय में बयान दर्ज होते ही पुलिस ने अभिषेक और राहुल को न्यायालय में पेश कर दिया है।