Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फरह में रेल कोच कारखाना खोले जाने की उठी मांग

फरह में रेल कोच कारखाना खोले जाने की उठी मांग

⇒जन सहयोग समूह ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बलिदान दिवस पर जन सहयोग समूह ने पंडित जी की जन्म स्थली दीनदयाल धाम (फरह) पर रेल कोच कारखाना लगाने की मांग करते हुए रेल मंत्री को पत्र भेजा है। जन सहयोग समूह के समन्वयक अजय कुमार अग्रवाल ने पत्र में मांग की है कि पंडित दीनदयाल जी की जन्म स्थली (फरह, नगला चंद्रभान) मथुरा में रेल कोच के निर्माण अथवा रेल कोच मरम्मत अथवा रेल इंजन मरम्मत या निर्माण सम्बन्धी एक कारखाना स्थापित किया जाना चाहिए। इस प्रकार का कोई भी कारखाना लगाने से बृज क्षेत्र के लोगों को जहां एक ओर रोजगार मिलेगा वहीं पंडित जी के कार्यों का संदेश पूरे देश मे जाएगा। अगर बात मथुरा की करें तो मथुरा तेल शोधक कारखाना जो अस्सी के दशक में लगा था उसके बाद मथुरा के लोगों के रोजगार के लिये कोई बड़ी फैक्ट्री नहीं लगी है।तो इस दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण कदम होगा। तीसरा रेलवे विभाग को इस क्षेत्र में कोई नई रेल लाइन बिछाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि पहले से मुख्य रेल लाइन इस क्षेत्र में मौजूद है। अतः ’जन सहयोग समूह, मथुरा’ आपसे निवेदन करता है कि कई बातों को एक साथ पूरा करने वाली इस जनहित मांग पर विचार कर इसे कार्यान्वित कराने का कष्ट आप करेंगे।