सुमेरपुर, हमीरपुर। बीहड़ों में आबाद सुरौली बुजुर्ग में पेयजल लाइन चोक हो जाने से 1 माह से जलापूर्ति नहीं हो रही है। शिकायत के बाद समस्या का समाधान न होने से परेशान ग्रामीणों ने आपस में चंदा एकत्र करके कार्य शुरू कराया है।
सुरौली बुजुर्ग निवासी योगेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अवधेश, छोटेलाल, मेवालाल, राम कुमार, बाबूलाल, जमाने, झल्लू आदि ने बताया कि पिछले एक माह से रहुनिया के पास पाइप लाइन चोक है। इससे आधे गांव में जलापूर्ति नहीं हो रही है। बस स्टॉप, पुलिस चौकी आदि की तरफ बसी आबादी पेयजल के लिए परेशान है। लोग यमुना नदी से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने 1076 में कॉल करके शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। तब थक हार कर आपस में चंदा करके पाइपलाइन ठीक कराने का कार्य शुरू कराया है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामफूल निषाद एडवोकेट ने बताया कि वह जल निगम को समस्या से कई बार लिखित रुप से अवगत करा चुके हैं। जल निगम बजट न होने का रोना रोकर पल्ला झाड़ लेता है।
जल निगम के सहायक अभियंता मानवेंद्र सिंह ने बताया कि समस्या की जानकारी है। बजट के अभाव में कार्य नहीं हो पा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत स्टीमेट बनाकर भेजा गया है। मार्च में बजट आने पर कार्य कराया जाएगा।