राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के परौंख वाले घर मिलन केन्द्र को परिजनों ने रंगोली से सजाया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर डीएम सहित अधिकारियों, विधायकों, पत्रकारजनों ने जनपदवासियों को दी हार्दिक बधाई
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के निवासियों ने देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर जनपद के डेरापुर विकास खंड के गांव परौंख निवासी राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद का शपथ समारोह को दूरदर्शन, सोशल मीडिया, आकाशबाड़ी व विभिन्न चैनलों पर लाइव बढ़चढकर देखा तथा खुशी जाहिर की। दूरदर्शन पर जनपदवासियों सहित पूरे देश विदेश में देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया का लाइव प्रसारण देखा। संसद के केंद्रीय कक्ष में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने उन्हें पद की शपथ दिलायी। रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति बनने के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी, लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, न्यायमूर्ति जेएस खेहर इत्यादि को धन्यवाद कहा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि वो संसद के सदस्य रहे हैं और सदन में मौजूद कई सदस्यों के साथ उन्होंने विचार विनिमय किया है। राष्ट्रपति ने कहा कि उनका जन्म और पालन-पोषण मिट्टी के घर में हुआ था। राष्ट्रपति ने कहा कि “हम सब एक हैं, एक रहेंगे।” राष्ट्रपति ने कहा कि वैज्ञानिक और छोटे काम करने वाले भी राष्ट्र निर्माता हैं। राष्ट्रपति ने डिजिटल इंडिया का जिक्र करते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। राष्ट्रपति ने कहा कि वो देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम और प्रणब मुखर्जी के पदचिह्नों पर चलकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में संविधान शिल्पी भारतरत्न बाबासाहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भी याद किया। देश के 14वें राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम विद्याशंकर सिंह, शिव शंकर सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि अधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हम अपने को गौरवांवित है। विधायक विनोद कटियार, प्रतिभा शुक्ला, निर्मला संखवार ने भी राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर खुशी जाहिर करते हुए जनपदवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए गौरवांवित हम सभी है। मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जय कुमार मिश्रा, महामंत्री हनुमान गुप्ता व पदाधिकारी राघव अग्निहोत्री, हरिशंकर श्रीवास्तव, संजय दीक्षित, अनुराग शुक्ला, प्रशांत कटियार, अरविन्द शुक्ला, चन्द्रसेनभारती, अनूप सचान, योगेन्द्र यादव, विजय शंकर कौशल, वरिष्ठ पत्रकार आशीष अवस्थी, अंजनी पाण्डेय, सुबोध मिश्रा, विपिन आदि ने भी राष्ट्रपति महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के शपथ लेने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चैतरफा हार्दिक बधाई दी है। देश के 14वें राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद के गांव परौंख में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तथा अन्य अधिकारियों ने शपथ समारोह के पूर्व के ग्रामीणों के साथ एक विशाल चैपाल लगायी, ग्रामीणों को राष्ट्रपति महामहिम का गांव होने पर उनको हार्दिक बधाई दी तथा ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना और अधिकारियों के निराकरण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि परौंख गांव गौरवशाली गांव है जहां ग्रामीणों की मूलभूत सुविधायें सड़क, विद्युत, जल, शिक्षा आदि से संबंधित समस्याओं को तत्काल निराकरण करने के साथ ही परौंख और उसके आस पास के गांव को और अधिक बेहतर सुविधायें प्रदान की जायेगी साथ ही गांव को आधुनिक सुविधाओं से आच्छादित कर गांव का सर्वांर्गीण विकास किया जायेगा। जिलाधिकारी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के गांव परौंख का अधिकारियों के साथ भ्रमण किया। उन्होंने राष्ट्रपति जी का घर, पथरी देवी का मंदिर आदि को देखा वहीं सीसी रोड, सडकें, गलियों आदि का निरीक्षण किया साथ ही उनके गांव के आवास को देखा जहां राष्ट्रपति का बचपन गुजरा था। गांव में उनके दोस्तों, परिजनों से भी मुलाकात की तथा हार्दिक बधाई भी दी। अधिशाषी अभियंता विद्युत ने गांव की दोनो मुख्य सडकों को गढ्ढा मुक्त कर टैªफिक सेंसर कराकर उन्हें सुदृढ किये जाने की बात करने के साथ ही अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण व अधिशाषी अभियंता ग्रामीण आरईएस को सम्पर्क व सडकों को पूरी तरह से चकाचक रखने के निर्देश दिये। गांव में सम्पर्क मार्ग के सभी घूरों को हटा कर अन्य जगह स्थान पर कहीं लगवाये साथ ही जहां जहां पानी का भराव है उसको हटवा दे साथ ही गांव में सोलर एलईडी लाइट लगवाये। अधिशाषी अभियंता विद्युत को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में विद्युत व्यवस्था दुरस्त करने के लिए गांव की सभी पुरानी टूटी फूटी खतरनाक जर्जर जो विद्युत लाइंने दिखायी पडे़ उनकों ठीक करा ले। 15 ट्रान्सफार्मर तथा 50 बिजली के पोल लगाने है उसे भी तत्काल लगवाकर विद्युत निर्वाध रूप से दे। अधिशाषी अभियंता विद्युत ने बताया कि राष्ट्रपति जी का गांव होने के कारण गांव वालों को बिजली की व्यवस्था का तुरन्त लाभ मिले इसके लिए एक लाइनमैन भी नियुक्त कर दिया गया है जो तत्काल समस्या ठीक करेंगा। गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों के लिए सरकार तत्काल निःशुल्क पंजीकरण कनेक्शन, एलईडी बल्ब आदि भी दिये जा रहे है। इसी आशय से जनपद में कई जगह विद्युत कैंप लगाये गये है। जहां विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है। राशन कार्ड के लिए कौन पात्र कौन अपात्र है, सत्यापन का कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण राशन कार्ड सत्यापन में ईमानदारी का परिचय दे यदि पात्र नही है तो राशन कार्ड न बनवाये यदि हो तो उसको निरस्त करा ले। खुली बैठक में पात्र/अपात्र के नाम व उसका कारण विस्तार से बताये जायेंगे।
Home » मुख्य समाचार » राष्ट्रपति के गाँव परौंख का सर्वार्गींण विकास के साथ मूलभूत सुविधाएं भी रहेंगी दुरस्तः डीएम