Monday, May 19, 2025
Breaking News

भाजपा सरकार में प्रदेश हुआ दंगा मुक्त : ओमप्रकाश राजभर

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने फिरोजाबाद में पार्टी सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में दंगे होते थे और कर्फ्यू लगाया जाता था, लेकिन भाजपा सरकार ने प्रदेश को दंगा मुक्त बना दिया है। उन्होंने कहा कि अब थानों में आम जनता की सुनवाई हो रही है। जो अपराधी पुलिस की बात नहीं मानते, वे या तो जेल में हैं या फिर मारे जा रहे हैं।

Read More »

स्व. बी.एन. सिंह की मनाई गई 26वीं पुण्यतिथि

फिरोजाबाद। सेवानिवृत्त कर्मचारी महासंघ एवं पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा कर्मचारियों के मसीहा स्वर्गीय बी.एन. सिंह की 26वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन विकास भवन में किया गया। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने स्व. बी.एन. सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को केंद्र सरकार के समान वेतन, डीए (महंगाई भत्ता) एवं डीआर (महंगाई राहत) प्राप्त हो रही है, यह स्व. बी.एन. सिंह के संघर्षों का ही परिणाम है।

Read More »

ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन का अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन का अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह उसायनी स्थित मोती महल रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को जिला विकास अधिकारी पी.सी. राम ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह की संयुक्त अध्यक्षता सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी जगत सिंह यादव एवं दिनेश यादव ने की। कार्यक्रम में डीसी मनरेगा सुभाष चंद्र, डीपीआरओ जगदीश गौतम, बीडीओ प्रभात रंजन, जितेंद्र यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, गिरिजेश द्विवेदी, नवीन कुमार, गंगेश शुक्ला (संरक्षक), पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रांतीय संयुक्त मंत्री संतोष गौतम, रिषी कुमार सिंह, हर्षवर्धन (आगरा टीम),

Read More »

डॉ. अंशुल अग्रवाल को सामाजिक लाभ के क्षेत्र में विभिन्न तकनीकों की खोज हेतु मिले तीन भारतीय पेटेंट

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अंशुल अग्रवाल को सामाजिक उद्देश्य एवं जनहित के क्षेत्र में विभिन्न तकनीकी खोजों हेतु हाल ही में तीन भारतीय पेटेंट प्रदान किए गए हैं। डॉ. अग्रवाल के शोध के प्रमुख क्षेत्रों में पावर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़, कन्वर्टर्स/इन्वर्टर्स की मॉडलिंग, एसी से एसी पावर रूपांतरण, नवीकरणीय ऊर्जा का एकीकरण, हाइब्रिड वाहन, एफपीजीए आधारित कन्वर्टर्स डिजाइन, सौर एवं पवन ऊर्जा का एकीकृत उपयोग शामिल हैं।

Read More »

कंट्रोल पैनल बदलने के लिए तेज धूप में जुटे रहे विद्युतकर्मी

हाथरस। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र, सासनी प्रथम पर रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बीसीबी कंट्रोल पैनल को बदलने और स्थापित करने का कार्य किया गया। इस दौरान पूरे दिन क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी तेज धूप, लू और भीषण गर्मी के बीच लगातार कार्य में जुटे रहे।
एसडीओ आशीष रत्न द्वारा पहले ही स्थानीय नागरिकों को एवं समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित कर दिया गया था कि रविवार, 18 मई को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। निर्धारित समय पर विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई और कर्मचारी बीसीबी कंट्रोल पैनल के प्रतिस्थापन में लग गए।

Read More »

राज्य गंगा समिति की 15 वीं बैठक संपन्न

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में राज्य गंगा समिति, उत्तर प्रदेश की 15वीं बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के कायाकल्प, संरक्षण और प्रबंधन से संबंधित किये जा रहे मुख्य कार्यों पर विचार- विमर्श किया गया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने नगर विकास विभाग और राज्य स्वच्छ गंगा मिशन-उत्तर प्रदेश को कुकरैल नदी के कायाकल्प के लिए गाद निकालने के कार्य शुरू करने की अनुमति के लिए एनएमसीजी को आवश्यक दस्तावेज शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित जिला गंगा समितियों को निर्देश दिए कि वे नदियों से गाद और उनके किनारे विरासती कचरे को हटाने के लिए हस्तक्षेप के साथ अपने जिलों में छोटी नदियों के कायाकल्प पर ध्यान केंद्रित करें। प्राथमिकता के तौर पर गोमती, यमुना, आमी, वरुणा, काली ईस्ट, हरनंदी, आदि नदियों पर कार्य प्रारम्भ किया जाये।

Read More »

बालिका के सशक्तिकरण से पूरा समाज सशक्त होता है : अनुपमा श्रीवास्तव

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना द्वारा पिछले छह वर्षों से चलाए जा रहे सामुदायिक विकास कार्यक्रम ‘बालिका सशक्तिकरण अभियान’ के इस वर्ष के सत्र की भव्य शुरुआत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव और प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने बालिकाओं के साथ केक काटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय के उत्तरा महिला क्लब की उपाध्यक्ष संगीता सिन्हा रे एवं अन्य पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए अनुपमा श्रीवास्तव ने कहा कि जब किसी घर में बेटी जन्म लेती है, तो उसे लक्ष्मी कहा जाता है। ये बालिकाएं भी हमारे लिए लक्ष्मी समान हैं। जब ये सशक्त होंगी, तो न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरा समाज सशक्त होगा।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस में 61 में 10 शिकायतों का हुआ निस्तारण

फिरोजाबाद। तहसील सिरसागंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 61 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 10 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष शिकायतों को एक सप्ताह में दोनो पक्षों की बात सुनकर पारदर्शिता से समाधान कराने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम सिरसागंज विकल्प, सीओ सिरसागंज अनिवेश कुमार ने फरियादियों की शिकायतों को एक-एक कर सुना और शिकायतकर्ताओं को उनकी समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। राजस्व, पुलिस, पूर्ति विभाग, जिला पंचायत, बेसिक शिक्षा विभाग इत्यादि से संबंधित शिकायतें आई, जिनमें से कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

Read More »

क्रीडा भारती मातृ शक्ति का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन छह जून से

फिरोजाबाद। क्रीड़ा भारती मातृ शक्ति का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 6 से 8 जून तक होटल मोनार्क में आयोजित किया जायेगा। शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय चंद्रनगर, जलेसर रोड पर हुई बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई।
राष्ट्रीय मातृशक्ति प्रमुख रीना सिंह दीदी ने कहा कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रांतीय कार्यकारिणी की मातृशक्ति प्रमुख सहप्रमुख, पूरे राष्ट्र के सभी 42 प्रांतों से प्रतिनिधि आयेगे। जो कि 6 जून को सायं 4 बजे तक फिरोजाबाद पहुंचेंगे। जिन्हे टूंडला, फिरोजाबाद, आगरा एवं मथुरा से रिसीव किया जायेगा।

Read More »

दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेधावियों और शिक्षकाओं का हुआ सम्मान

फिरोजाबाद। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों के साथ शिक्षकाओ का सम्मान समारोह विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजुमा रियाज के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश यादव, प्रबंधक मयंक शर्मा, जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं प्रधानाचार्या अंजुमा रियाज ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्या ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का हाईस्कूल परीक्षाफल 97 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 90 प्रतिशत रहा है। जिसमे हाईस्कूल की 133 छात्राओं और इंटरमीडिएट की 54 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करके जनपद में विद्यालय का नाम रोशन किया है।

Read More »