Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्रीडा भारती मातृ शक्ति का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन छह जून से

क्रीडा भारती मातृ शक्ति का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन छह जून से

फिरोजाबाद। क्रीड़ा भारती मातृ शक्ति का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 6 से 8 जून तक होटल मोनार्क में आयोजित किया जायेगा। शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय चंद्रनगर, जलेसर रोड पर हुई बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई।
राष्ट्रीय मातृशक्ति प्रमुख रीना सिंह दीदी ने कहा कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रांतीय कार्यकारिणी की मातृशक्ति प्रमुख सहप्रमुख, पूरे राष्ट्र के सभी 42 प्रांतों से प्रतिनिधि आयेगे। जो कि 6 जून को सायं 4 बजे तक फिरोजाबाद पहुंचेंगे। जिन्हे टूंडला, फिरोजाबाद, आगरा एवं मथुरा से रिसीव किया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला कार्यकारिणी एवं आंतरिक व्यवस्था महानगर कार्यकारिणी की मातृशक्ति प्रमुख डॉ स्नेहलता दीदी एवं उनकी टीम करेंगी। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक मित्तल क्रांति ने सारी व्यवस्थाएं संभालेंगे। उन्होने कहा कि अपने जनपद, मण्डल, प्रांत में जो भी अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाडी हैं, उन्हें भी आमंत्रित किया जाय। जिससे उनका सम्मान भी किया जा सके। मातृशक्ति की टीम में सौम्या पचौरी को सहप्रमुख, डॉ वंदना शर्मा को मातृ टोली प्रमुख, अंजना सिंह, अर्चना दुबे, अंशु सिंह को सदस्य के तोर पर मनोनीत कर सम्मानित किया। बैठक में उपेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष, रोहित राजपूत महानगर अध्यक्ष, सीताराम एडवोकेट, सुरेन्द्र सिंह नौहवार, राजेश दुबे आदर्श, अनिल परिहार, कमलकांत आदि उपस्थित रहे।