Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेधावियों और शिक्षकाओं का हुआ सम्मान

दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेधावियों और शिक्षकाओं का हुआ सम्मान

फिरोजाबाद। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज के उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों के साथ शिक्षकाओ का सम्मान समारोह विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजुमा रियाज के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश यादव, प्रबंधक मयंक शर्मा, जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं प्रधानाचार्या अंजुमा रियाज ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्या ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का हाईस्कूल परीक्षाफल 97 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 90 प्रतिशत रहा है। जिसमे हाईस्कूल की 133 छात्राओं और इंटरमीडिएट की 54 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करके जनपद में विद्यालय का नाम रोशन किया है। ब्रजेश यादव ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मयंक शर्मा ने सभी छात्राओं को उनके लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए विद्यालय की ओर से सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्राची जैन ने प्रथम, अन्नू ने द्वितीय और चिंकी ने तृतीय स्थान एवं हाई स्कूल में रानी ने प्रथम, मनु ने द्वितीय और निधि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय पर सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। इसी के साथ बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित शिक्षकाओं क्रमशः रंजना शुक्ला, प्रतिभा राजपूत, डॉ प्रतिभा, दिव्या रतन, पिंकी गौतम, अनु वर्मा, निधि सिंह, रुचिता श्रीवास्तव, विनीता सिंह, रिमशा, रितु जैन, अनम, संगीता तिवारी, सोनम को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ प्रतिभा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।