फिरोजाबाद। तहसील सिरसागंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 61 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 10 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। शेष शिकायतों को एक सप्ताह में दोनो पक्षों की बात सुनकर पारदर्शिता से समाधान कराने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम सिरसागंज विकल्प, सीओ सिरसागंज अनिवेश कुमार ने फरियादियों की शिकायतों को एक-एक कर सुना और शिकायतकर्ताओं को उनकी समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया। राजस्व, पुलिस, पूर्ति विभाग, जिला पंचायत, बेसिक शिक्षा विभाग इत्यादि से संबंधित शिकायतें आई, जिनमें से कुछ का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर राजस्व और पुलिस की टीम बनाकर निस्तारित कराने के निर्देश दिए। प्रार्थना पत्रों पर पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर जांच के लिए भेजी जाए। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संपूर्ण मामले की जांच कर आख्या उपलब्ध कराऐं। समाधान दिवस में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।