Wednesday, November 6, 2024
Breaking News
Home » Newspage 3546

News

पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों ने पेश किया मांग-पत्र

नई दिल्ली, ब्यूरो। पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष लाभा राम गांधी के नेतृत्व में आज गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उन्हें एक मांग-पत्र प्रस्तुत किया।
मांग-पत्र में जम्मू-कश्मीर में नागरिकता, जम्मू-कश्मीर में पुनर्वास के लिये विशेष पैकेज, राज्य चुनावों में मताधिकार और चुनाव लड़ने का अधिकार, जमीन का आबंटन, विशेष भरती, तकनीकी / व्यावसायिक संस्थानों में शिक्षा का अधिकार, एससीध्ओबीसी प्रमाणपत्र प्रदान करना शामिल है। प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों के लिये राहत आयुक्त को नियुक्त करने की भी मांग की ताकि उनकी शिकायतों को दूर किया जा सके।
प्रतिनिधिमंडल की भावनाओं की कद्र करते हुये राजनाथ सिंह ने प्रतिनिधमंडल को आश्वस्त किया कि वे इस मामले को देखेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने एक नोडल अधिकारी को नियुक्त किया है जो उनके दैनंदिन के विषयों को हल करने के लिये शरणार्थी समुदाय के साथ विशेष समन्वय स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय एक उपयुक्त प्रावधान पर काम कर रहा है ताकि राज्य सरकारों द्वारा पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों को एससीध्एसटीध्ओबीसी प्रमाणपत्र जारी न करने सम्बंधी समस्याओं का निपटारा हो सके।

Read More »

शहीदों के परिजनों को मिले पचास-पचास लाख-बबलू वर्मा

कहा-पांचों विस से लिये जायेंगे कार्यकर्ताओं के आवेदन फार्म
फिरोजाबाद,श्रीकृष्ण चित्तौड़ी। वैचारिक क्रान्ति पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला प्रभारी बबलू वर्मा निषाद ने कहा कि देश के शहीद हुये 17 सैनिकों की आत्मशांति के लिये जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों के हमले में शहीद हुये सैनिक की आत्मशांति के लिये दो मिनट का मौन रह कर आत्मा से प्रार्थना की।

Read More »