सिकंदराराऊ, हाथरस। महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती बुधवार को भाजयुमो नेता कृष्णा यादव के परिवार से मिलने पहुंची उन्होंने भाजयुमो नेता कृष्णा यादव के परिवार को दिया 51,000 रुपए का अनुदान प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि कृष्णा की कमी परिवार को महसूस नहीं होने देंगे। सनातन हिंदू सेवा संस्थान हर तरीके से कृष्णा के परिवार एवं उन सभी लोगों के साथ खड़ा है ,जो कृष्णा पर विश्वास करते थे। सामान्य परिवार का होने के बावजूद कृष्णा यादव गरीब असहाय परेशान व्यक्तियों की जातिवाद से ऊपर उठकर मदद करते थे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि गौसगंज मोहल्ले का नाम कृष्णा नगर किया जाए एवं गौसगंज चौराहे पर कृष्णा की मूर्ति लगाई जाए। कोतवाली के सामने जीटी रोड से कृष्णा के घर की तरफ आने वाली सड़क पर कृष्णा यादव के नाम से एक गेट बनवाया जाए।
घण्टाघर पर नमकीन दुकान में लगी आगः लाखों का माल खाक
⇒दो घण्टे में दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
हाथरस। शहर के प्रमुख घण्टाघर बाजार में आज तड़के सुबह करीब 3 बजे अचानक विद्युत शार्ट सर्किट से नमकीन की दुकान में भीषण आग लग जाने से भारी हड़कंप एवं खलबली मच गई और मौके पर क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ लग गई। दुकान में रखी लाखों की नमकीन, गजक जलकर खाक हो गई। दमकल की दो गाड़ियों ने 2 घण्टे में आग पर काबू पाया। दुकान में आग लगने से दुकानदार का रो रो कर बुरा हाल है।
बताया जाता है शहर में कोतवाली क्षेत्र के घण्टाघर पर बाजार में पुनीत सक्सैना पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी मधूगढ़ी रोड गंदा कुआं की नमकीन, गजक, चना, चिरबा की दुकान है। आज तड़के सुबह दुकान के बाहर लगे बिजली के मीटर में अचानक आग लग गयी। विद्युत शार्ट सर्किट होने के बाद आग दुकान में रखी नमकीन में लग गयी। देखते ही देखते आग पूरी दुकान में लग गयी। अखबार बांटने वाले ने दुकानदार को घर जाकर दुकान में आग लगने की जानकारी दी। दुकानदार पुनीत सहित आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुँच गए। सबसे पहले बिजली के तार काट कर खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग बहुत भीषण थी, नहीं बुझ पाई। दमकल को भी मौके पर बुलाया गया। हल्के प्रेशर वाली दमकल से आग पर काबू नहीं हुआ तो बड़ी दमकल को भी तत्काल मौके पर बुलाया गया। 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान में रखा सभी सामान जल कर खाक हो गया।
मुख्य सचिव ने अवध गर्ल्स पी0जी0 कॉलेज में किया मतदान
लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अवध गर्ल्स पी0जी0 कॉलेज स्थित मतदान केन्द्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व मतदान का पर्व है, इसमें सभी लोगों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि हर मतदाता को अपनी पसंद की सरकार चुनने का अधिकार है, जो उनके हितों की रक्षा करे। ऐसी सरकार जो प्रदेश का विकास, अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य दे सके। ऐसी स्वच्छ छवि वाली सरकार चुनने के लिए शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक है, यह सुअवसर 05 वर्षों में एक बार ही मिलता है। उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। प्रदेश के मतदाता के तौर पर उनकी आकांक्षा है कि हमारा प्रदेश देश में सबसे आगे हो। ऐसी सरकार आए जो प्रदेश को देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया के क्षितिज पर काफी आगे लेकर जाये।
Read More »नेत्रदान-महादान का अलख जगाने वाले छात्र देवज्ञ ‘हार्वर्ड वर्ल्ड रिकार्ड’ से सम्मानित
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के कक्षा-4 के छात्र देवज्ञ दीक्षित को मात्र 8 वर्ष की अल्प आयु में ही नेत्रदान जैसे सामाजिक सरोकार के पुनीत कार्य हेतु जनमानस को प्रेरित करने एवं सामाजिक जागरूकता प्रवाहित करने के उपलक्ष्य में ‘हार्वर्ड वर्ल्ड रिकार्ड’ से सम्मानित किया गया है। देवज्ञ का यह रिकार्ड उसके दो वर्षाे के अथक परिश्रम का परिणाम है। देवज्ञ अनेकों म्यूजिक वर्कशाप के माध्यम से सर्वाधिक संख्या में नेत्रदान हेतु लोगों को प्रेरित करने के साथ ही झुग्गी-झोपड़ी व पुर्नवास केन्द्रों के बच्चों को शिक्षित कर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभा रहे हैं। इन्ही पुनीत प्रयासों हेतु देवज्ञ को ‘यंगेस्ट चाइल्ड टु हैव मोटीवेटेड मोस्ट नम्बर ऑफ पीपल फॉर आइ डोनेशन’ खिताब से नवाजा गया है एवं मेडल व ‘हार्वर्ड वर्ल्ड रिकार्ड’ सार्टिफिकेट प्रदान कर उनकी बहुमुखी प्रतिभा व सामाजिक उत्थान के उनके लगाव को सम्मानित किया गया है।
Read More »दुनिया के बेहतरीन फाइटर जेट्स में से एक है ‘तेजस’
पिछले दिनों सिंगापुर में आयोजित सिंगापुर एयर शो के दौरान स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान एलसीए तेजस ने लो-लेवल एयरोबैटिक्स डिस्प्ले में हिस्सा लेकर सिंगापुर के आसमान में गर्जना करते हुए अपनी कलाबाजियों से न सिर्फ तमाम लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया बल्कि अपने पराक्रम और मारक क्षमता की पूरी दुनिया के समक्ष अद्भुत मिसाल भी पेश की। सिंगापुर के आसमान में कलाबाजियां करते तेजस की तस्वीरें भारतीय वायुसेना द्वारा ‘लाइक ए डायमंड इन द स्काई’ लिखकर ट्वीट की गई। गौरतलब है कि सिंगापुर एयरशो हर दो साल में एक बार आयोजित होता है, जिसमें दुनियाभर के फाइटर जेट्स हिस्सा लेते हैं। यह एयर शो एविएशन इंडस्ट्री के लिए पूरी दुनिया को अपने एयरक्राफ्ट दिखाने का बेहतरीन अवसर होता है और विश्वभर की विमानन कम्पनियां इसके जरिये अपने उत्पादों की मार्केटिंग करती हैं। एयर शो में भारत द्वारा भी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित स्वदेशी ‘तेजस’ की मार्केटिंग पर जोर दिया गया। इस एयर शो में भारतीय वायुसेना के तेजस के अलावा यूनाइटेड स्टेट्स एयरफोर्स, यूनाइटेड स्टेट्स मरीन कॉर्प्स, इंडोनेशियाई वायुसेना की जुपिटर एयरोबैटिक टीम, रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर एयरफोर्स इत्यादि की विशेष भागीदारी रही। सिंगापुर एयरशो 2022 में शामिल होने के लिए वायुसेना का 44 सदस्यों का एक दल 12 फरवरी को ही स्वदेशी फाइटर जेट, लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट, एलसीए तेजस मार्क-वन के साथ सिंगापुर पहुंच गया था। एयरोबैटिक्स में हिस्सा लेकर एलसीए तेजस ने अपनी संचालन से जुड़ी विशेषताओं तथा गतिशीलता को प्रदर्शित किया और पूरी दुनिया को दिखाया कि आखिर तेजस कितना ताकतवर लड़ाकू विमान है। सिंगापुर एयर शो से पहले भारतीय वायुसेना 2021 में दुबई एयर शो और 2019 में मलेशिया में लिमा एयर शो में भी हिस्सा ले चुकी है।
Read More »सड़क हादसे में मजदूर की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश
कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के टिकवापुर गांव निवासी युवक मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था। अज्योरी तिराहे के पास हाइवे पर कर रहा था तभी घाटमपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार नीली बत्ती लगी कार ने मजदूर को टक्कर मारते हुए हमीरपुर की ओर भाग निकली जिससे मजदूर सड़क पर जा गिरा तभी हमीरपुर की ओर से आ रहे मौरंग लदे डम्पर ने मजदूर को कुचल दिया जिससे मजदूर की मौके पर मौत हो गयी। अज्योरी गांव निवासी तीस वर्ष विश्वनाथ मजदूरी कर घर का जीवन यापन करते था। घर पर पत्नी जूली और दो बच्चे गौतमी तीन वर्ष व रागिनी पांच वर्ष रहते हैं।
दीवानी न्यायालय में की गयी ई-सेवा केन्द्र की स्थापना
कानपुर देहात। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों में अनिल कुमार झा, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा जनपद न्यायालय कानपुर देहात में ई-सेवा केन्द्र की स्थापना की गयी।
अलंकृता शक्ति त्रिपाठी, सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात द्वारा बताया गया कि ई-सेवा केन्द्र, जनपद न्यायालय- कानपुर देहात में स्थापित है, जिसमें न्यायिक कर्मचारी प्रज्ञा प्रकाश द्वारा जानकारी दी जा रही है। ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से अधिवक्ताओं तथा वादकारियों को आसान तरीके से अपने वादों के सम्बन्ध में ऑनलाइन जानकारी प्रदान की जाती है जिससे अधिवक्ताओं तथा वादकारियों को सुलभ तरीके से उनके वादों की जानकारी बिना किसी शुल्क के उपलब्ध करायी जा रही है।
विधिक जागरूकता शिविर में दी गई विधिक जानकारी
कानपुर देहात। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशों में अनिल कुमार झा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशानुसार अलुंकृता शक्ति त्रिपाठी, सचिव- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर, जिला अस्पताल अकबरपुर कानपुर देहात में निरीक्षण व विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक जागरूकता शिविर के दौरान सखी वन स्टॉप सेन्टर जिला अस्पताल में महिलायें उपस्थित रहीं। सचिव द्वारा महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में बताया गया। उन्हें बताया गया कि महिलायें समाज में महत्वपूर्ण भाग लेती है और पृथ्वी पर जीवन के हर पहलू में बराबर भाग लेती हैं। भारत में महिलाओं के गिरते लिंगानुपात को बनाये रखने के लिए कन्याओं को बचाना अति आवश्यक हो गया है। कुछ वर्ष पूर्व पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या में भारी गिरावट थी। इसका प्रमुख कारण कन्या भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंग भेद तथा कुपोषण आदि हैं। हमें समाज में लिंगानुपात को बेहतर करने के लिये व्यापक स्तर पर कन्याओं को बचाने की मुहिम चलाने व इसके लिये लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस दिशा में बहुत प्रयास किया जा चुके हैं तथा किये भी जा रहे हैं।
तीन चरणों में चलाया जाएगा मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियानः जिलाधिकारी
कानपुर नगर। टीकाकरण से छूटे हुए ऐसे बच्चे जिनका जन्म 20 फरवरी 2020 के बाद हुआ है जिनकी आयु 2 वर्ष से कम है व ऐसी गर्भवती महिलाएं जो टीकाकरण से छूट गई है उनका आशा, एएनएम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे करने के बाद उनकी सूची तैयार कर टीकाकरण कराया जाएगा’।
जिसकी माइक्रो प्लानिंग तैयार करते हुए छूटे हुए बच्चे व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराया जाएगा, मॉनिटरिंग के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समिति को एक्टिव किया गया है । आशा, एएनएम की मॉनिटरिंग के लिए सुपरवाइजर की टीमें भी गठित की गईं है जिसके द्वारा टीकाकरण कार्य की निगरानी रखी जाएगी। ब्लॉकवार टीकाकरण कार्य की निगरानी हेतु ए सीएमओ को भी जिम्मेदारी दी गई है। एमओआईसी ड्यू लिस्ट की मॉनिटरिंग करते हुए छूटे हुए बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराएंगे।
उक्त अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कार्यक्रम विभाग, जिला पंचायत राज विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग के द्वारा यह अभियान चलाया जायेगा, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों व गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करेंगी और उनका अभियान के दौरान टीकाकरण कराया जायेगा।
जिम्मेदार नागरिक बनों
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहाँ पर लोग अच्छी बातों को अपनाते कम है, हर घटना का प्रचार करने में माहिर बनते जा रहे है। कुछ वीडियो को देखकर मन में कई सवाल उठते है की क्या हम कायर है, या विडियो बनाने के शौक़ीन है, या समाज में जो अवैधानिक घटनाएं होती है उनको नज़र अंदाज़ करने में माहिर है? हम सच में डरपोक होते जा रहे है। कुछ दिन पहले गुजरात के सूरत शहर में एक पागल आशिक लड़के ने ग्रीष्मा नाम की लड़की का सरेआम कत्ल कर दिया। उस वक्त वहाँ पर बहुत सारे लोग मौजूद थे और आराम से उस घिनौनी घटना का विडियो बनाने में व्यस्त थे। पर किसीको भी ये खयाल नहीं आया की पीछे से जाकर उस लड़के को पकड़ ले और कम से कम उस लड़की को बचाने की कोशिश तो करें। माना उसके पास चाकू था पर अगर सारे लोगों ने मिलकर हिम्मत की होती तो शायद वो लड़की आज ज़िंदा होती। खैर अब उन सारी बातों का कोई मतलब नहीं रहा। शायद उस किस्से को देखकर ये सोचा होता की आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए, तो वापस ऐसा ही हादसा न हुआ होता। पर लोगों ने ग्रीष्मा वाली विडियो को इतना वायरल किया की इस विडियो ने ऐसी घटिया मानसिकता वाले लड़कों को उकसाने का काम किया और सौराष्ट्र के वेरावल शहर में ऐसी ही एक ओर घटना ने जन्म लिया। खैर इसमें तो लड़की बच गई। कहने का मतलब ये है की हम किसी भी गलत घटना से सीख नहीं लेते, बल्कि उसे बढ़ावा देने का काम करते है। ऐसी विडियो बनाकर फेसबुक वाट्सएप पर धड़ाधड़ अपलोड कर देने से लोगों पर अच्छा-बुरा हर तरह का प्रभाव पड़ता है। घटिया मानसिकता वाले लोगों को ऐसी विडियो से किसीके साथ गलत करने की प्रेरणा मिलती है। पर हम तो ऐसी विडियो बनाकर खुद को महान समझ लेते है। सोचो विडियो बनाने से ज्यादा जरूरी उस वक्त क्या होता है? काश की वही उर्जा हम उस हादसे को रोकने में खर्च करते। माना की सब डर की वजह से ऐसी बातों में पड़ना नहीं चाहते, पर सोचिए इस लड़की की जगह आपका अपना कोई होता तब भी क्या आप विडियो बनाने पर ज़्यादा ज़ोर देते, उसे बचाने की कोशिश तक नहीं करते?
Read More »