Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसे में मजदूर की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश

सड़क हादसे में मजदूर की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर जताया आक्रोश

मृतक की फाइल फोटो

कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के टिकवापुर गांव निवासी युवक मजदूरी कर घर वापस लौट रहा था। अज्योरी तिराहे के पास हाइवे पर कर रहा था तभी घाटमपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार नीली बत्ती लगी कार ने मजदूर को टक्कर मारते हुए हमीरपुर की ओर भाग निकली जिससे मजदूर सड़क पर जा गिरा तभी हमीरपुर की ओर से आ रहे मौरंग लदे डम्पर ने मजदूर को कुचल दिया जिससे मजदूर की मौके पर मौत हो गयी। अज्योरी गांव निवासी तीस वर्ष विश्वनाथ मजदूरी कर घर का जीवन यापन करते था। घर पर पत्नी जूली और दो बच्चे गौतमी तीन वर्ष व रागिनी पांच वर्ष रहते हैं।घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मजदूर के शव को कानपुर हमीरपुर राज्यमार्ग पर रख कर जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी नीरज बाबू ने परिजनों को समझाया। पर परिजन नही माने मौके पर पहुँचे तहसीलदार ने परिजनों को एक बीघे जमीन का पट्टा करने का अस्वासन दिया। जिस पर परिजनों ने शव को हाइवे से उठने दिया और मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Reported by: Raghvendra Singh