Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

स्वर्णकारों से चोरी व ठगी की घटनाओं के खुलासे की मांग

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव ऐंहन व कोतवाली सदर क्षेत्र में रूई की मंडी में 2 सर्राफों के साथ घटित चोरी व ठगी की घटनाओं का खुलासा किए जाने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय माहौर क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर उक्त घटनाओं के खुलासे की मांग की गई है।

Read More »

रेवेन्यू बार एसो. का चुनाव 21 को]कार्यक्रम घोषित

हाथरस। रेवेन्यू बार एसोसिएशन की एक बैठक आज बार हॉल में अध्यक्ष लीलाधर पिप्पल एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित की गई तथा बैठक में रेवेन्यू बार एसोसिएशन वर्ष 2022 के चुनाव हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि बार का चुनाव उत्तर प्रदेश बार काउंसिल द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में तय तिथि तक कराया जाए तथा बैठक में सर्वसम्मति से राकेश कुमार चौधरी एडवोकेट को मुख्य चुनाव अधिकारी व उपेंद्र पाठक एडवोकेट को सहायक चुनाव अधिकारी नामित किया गया। दोनों ही चुनाव अधिकारियों द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई है। चुनाव अधिकारियों द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम में रेवेन्यू बार एसोसिएशन का सदस्यता अभियान आज 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चलाया जाएगा और सदस्यता शुल्क 120 रूपये रखा गया है। जबकि पर्चा बिक्री, नामांकन, पर्चा दाखिल करने के लिए 7 दिसंबर से 12 दिसंबर तक होगा। 13 दिसंबर को नामांकन पत्र, पर्चा पर आपत्ति व पर्चा वापसी होगी। 14 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच तथा चुनाव की तिथि 21 दिसंबर एवं इसी दिन मतदान व मतगणना तथा परिणाम घोषित किया जाएगा।

Read More »

देश और प्रदेश में है भय और भ्रष्टाचार मुक्त शासन – प्रशासन: पुंडीर

सिकंदराराऊ। गांव खिजरपुर में आयोजित एक समारोह के दौरान भाजपा नेता उदय पुंढीर का ग्रामीणों द्वारा जोशीला स्वागत किया गया । पुंडीर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में भय और भ्रष्टाचार से मुक्त शासन – प्रशासन चल रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों को नकेल डाली है। प्रदेश व केंद्र सरकार ने देश व सूबे में भय व भ्रष्टाचार से मुक्त शासन दिया है। बदमाश व माफिया कहीं नजर नहीं आ रहे। कभी सरिया व कच्छाधारी गैंग हुआ करते थे। जिनका कुछ पता नहीं चला कि कहां चले गए। उन्होंने कहा कि गन्ना, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा सभी जगहों पर सरकार ने भरपूर काम किए हैं। देश ने जितनी तरक्की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुई इतनी कभी किसी सरकार ने नहीं कराई। इस बार ईजनता ने दोबारा से बीजेपी को जिताने की ठान ली है।

Read More »

भारतीय संस्कृति बिना भेदभाव के मानव सेवा का संस्कार सिखाती है : आरपी सिंह

नेत्र शिविर के समापन समारोह में बोले भाजपा राष्ट्रीय सह संयोजक कार्यक्रम एवं समन्वय
सिकंदराराऊ। राज आयुर्वेदिक फार्मेसी पर आयोजित सिकंदराराऊ में स्वर्गीय श्री राजवीर सिंह राघव की चतुर्थ पुण्य स्मृति के अवसर पर  राजवीर सिंह राघव चैरिटेबल ट्रस्ट एवं कल्याण करोति मथुरा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय सहसंयोजक कार्यक्रम एवं समन्वय तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हाथरस जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, भाजपा के विधानसभा प्रभारी सुनील पांडेय, पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव आर्य मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी ने की ।

Read More »

अफवाहों के बीच बाजारों में थोक व्यापारियों ने शुरू की जमाखोरी

कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते मामले से लॉकडाउन की आहट

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पिछले वर्ष कोरोनाकाल के दौरान लोगों का जनजीवन काफी डरावना था, मानो ऐसा लग रहा था कि खाने के लाले पड़ जाएंगे यहां तक कि बाजारों की महंगाई के साथ-साथ कहीं पर तो ज्यादा पैसे देने के बाद भी शुद्ध चीजें मिलना मुश्किल हो गया था।जैसे तैसे हालात सामान्य हुए और मानव जीवन फिर से पटरी पर आ गया। सरकार द्वारा चलाए गए वैक्सीनेशन में भी अधिकांश लोग वैक्सिनेट हो चुके हैं जिससे कि महामारी का खतरा कुछ हद तक टल चुका है।

Read More »

साहित्यकार एवं ब्लॉगर आकांक्षा यादव ‘वृक्ष रत्न’ सम्मान से सम्मानित

स्वदेशी समाज सेवा समिति के 11वें स्थापना दिवस पर हुईं सम्मानित

देश के अलावा जर्मनी,श्रीलंका,नेपाल तक में सम्मानित हो चुकी हैं आकांक्षा यादव

फिरोजाबाद। स्वदेशी समाज सेवा समिति के 11वें स्थापना दिवस पर अग्रणी महिला ब्लॉगर, लेखिका एवं साहित्यकार आकांक्षा यादव को ‘वृक्ष रत्न’ सम्मान से अलंकृत किया गया। संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश के पूर्व सदस्य प्रो.अजब सिंह यादव और रुद्राक्ष मैन विवेक यादव के संयोजकत्व में फिरोजाबाद में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान पर्यावरण संबंधी लेखन और पर्यावरण संरक्षण व वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए दिया गया। कॉलेज में प्रवक्ता रहीं आकांक्षा यादव को इससे पूर्व भी देश के विभिन्न प्रांतों के अलावा जर्मनी, श्रीलंका, नेपाल तक में सम्मानित किया जा चुका है। आकांक्षा यादव वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव की पत्नी हैं, जो स्वयं साहित्य और ब्लॉगिंग के क्षेत्र में चर्चित नाम हैं।

Read More »

बंदूक के बट से युवक पर हुए हमले में भी लापरवाही बरत रही पुलिस

ऊँचाहार/रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के अरखा गाँव में एक युवक के साथ दबंगों द्वारा मारपीट किये जाने के मामले में कार्यवाही न होने से ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया, हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और कोतवाली प्रभारी ने मामले में पीड़ित पक्ष को कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है।दरअसल गाँव निवासी अफरोज का आरोप है कि बुधवार की शाम दरवाजे पर गांव के ही युवक के साथ दो अज्ञात व्यक्ति आये और कट्टे की बट से व लात घूंसों से मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

अनियंत्रित टैंकर रेलिंग तोड़कर गंदे नाले में गिरा

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बुधवार की रात करीबन साढ़े दस बजे नगर के गंदा नाला पुल पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक टैंकर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा,गनीमत ये रही कि घटना में चालक व क्लीनर बाल-बाल बच गए।बताते चलें कि ऊंचाहार क्षेत्र के इस गंदे नाले पर बना हुआ पुल काफी संकरा है जिससे कि दो बड़े और भारी वाहन आने जाने में असुविधा भी होती है।कभी-कभी तो इस पुल पर घंटो जाम भी लग जाता है।दरअसल बताते है कि एक टैंकर जो लखनऊ से प्रयागराज की ओर जा रहा था उसी दौरान जैसे ही नगर के गन्दा नाला पुल पर पहुंचा।उसी दौरान अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गन्दा नाले में जा गिरा।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक चालक व क्लीनर मौके से भाग निकले थे।हालांकि टैंकर अभी भी नाले में पड़ा हुआ है।

Read More »

सशक्त भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण -अतुल सिंह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। युवा किसी भी समाज और देश की दिशा व दशा बदल सकते हैं।भारत के नवनिर्माण में युवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।यह विचार भाजपा के वरिष्ठ नेता अतुल सिंह ने एक कार्यक्रम में व्यक्त किए । कैपरगंज में आयोजित युवाओं की संगोष्ठी में भाजपा नेता अतुल सिंह का जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर अतुल सिंह ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं,युवा के अंदर ही वह क्षमता होती है जो एक सशक्त भारत का निर्माण कर सकती है।समय समय पर देश के नौजवानों ने देश के लिए बहुत योगदान किया है।प्रधानमंत्री मोदी जी ने युवाओं को आगे लाने के लिए तमाम योजनाएं चलाई।खेलकूद के माध्यम से भी युवाओं को प्रोत्साहित करने का काम केंद्र एवं प्रदेश की सरकार कर रही है।मैं हमेशा नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम करता हूं।

Read More »

शादी की रस्मों के समय एक महिला के पहुंचते ही शुरू हो गया बवाल, जानिए पूरी घटना

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। शादी के लिए मंडप सजा हुआ था,चारो ओर खुशियां ही खुशियां थी।दूल्हा और दुल्हन के कदम मंडप की ओर बढ़ रहे थे कि बीच में एक मासूम बच्ची के साथ पहुंची महिला ने ऐसा कहा कि कदम ठिठक गए और सारी खुशियां सिमट गई।मंगलगीत रुक गए, रस्में रुक गई।विवाद शुरू हुआ और पुलिस आ गई ।यह मामला बुधवार की शाम क्षेत्र के पूरे डिंगुर मजरे सवैया धनी गांव में हुआ।शादी के लिए आई बारात में नाच गाना हो रहा था।शादी के लिए मंडप सजा हुआ था।इससे पहले कि दूल्हा दुल्हन शादी के लिए मंडप में पहुंचते कि एक मासूम बेटी के साथ मौके पर पहुंची महिला ने कहा कि ये दूल्हा मेरा पति है।

Read More »