Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

भाजपा किसान मोर्चा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष प्रशांत पुनिया के भाजपा जिला कार्यालय पर किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारियों से परिचय लेते हुए कार्य समिति की बैठक ली। इस मौके पर पुनिया ने कहा कि 20 सितंबर तक सभी मण्डल अध्यक्ष टीम बना कर अभी से किसान हित मे कार्य करने को जुट जाएं। 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर किसान जवान सम्मान दिवस का आयोजन कर 71 किसानों व जवानों को सम्मानित करने को कहा।

Read More »

रामपुर में अवैध कब्जे कराये ध्वस्त

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर में ग्राम समाज की पोखर पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लेने के बाद आज एसडीएम सासनी व थाना हाथरस जंक्शन प्रभारी के नेतृत्व में उक्त अवैध कब्जों को ध्वस्त कराया गया है।

Read More »

कालीबाड़ी मंदिर पर रही देवी जागरण की धूम

इटावा। इटावा जनपद के ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर पर कल देवी जागरण की धूम रही। दिल्ली और मथुरा के कलाकारों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां निकाली गई जिन्होंने भक्तों का मन मोह लिया पूरी रात देवी के गीतों से मंत्रमुग्ध होकर नाचते रहे। शहर के प्राचीनतम ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर पर आयोजित 85वां गणेश महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी आयोजन में बीती रात्रि देवी जागरण का आयोजन कालीबाड़ी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत स्वामी शिवानंद जी महाराज द्वारा किया गया था इटावा सदर विधायक सरिता भदोरिया ने मां दुर्गा के स्वरूप की आरती उतार कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देवी जागरण में गायक कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि पूरी रात पंडाल में बैठे लोग देवी भजनों का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम में कलाकारों ने एक बाद एक माता रानी की कई भेंटें प्रस्तुत की। पंडाल में बैठे भक्त भी मातारानी की भक्ति में लीन दिखाई दिए।

Read More »

देश की सरहद पर अमेठी का लाल हुआ शहीद

अमेठी, पवन कुमार गुप्ता। जम्मू कश्मीर में कर्तव्यपालन के दौरान जनपद अमेठी के ग्राम दुर्गापुर थाना पीपरपुर निवासी बीएसएफ के शहीद जवान दिनेश कसौधन का पार्थिव शरीर तीसरे दिन बुधवार देर रात उनके पैतृक गांव पहुंचा।रात से हो रही बारिश गुरुवार सुबह भी जारी रही।लेकिन शहीद के बलिदान के आगे ये बारिश हल्की पड़ गई।चाहने वालों ने 15 किमी. लंबी अंतिम यात्रा निकाला,शव यात्रा प्रयागराज-अयोध्या नेशनल हाईवे से होते हुए सुलतानपुर पहुंची।यहां सीताकुंड घाट पर गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद को अंतिम विदाई दी गई। वंदेमातरम,भारत माता की जय और शहीद दिनेश अमर रहे की गूंज हर ओर सुनी गई।शहीद दिनेश के भाई ने शहीद को मुखाग्नि दिया तो सभी की आंखे छलक उठीं।गुरुवार को चौथे दिन अमेठी के दुर्गापुर बाजार बंद थी वजह थी शहीद दिनेश कसौधन का निधन।सुबह डीएम अमेठी अरुण कुमार और एसपी दिनेश सिंह ने शहीद के घर पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दिया एवं परिजनों को ढांढस बंधाया।

Read More »

ट्रक और कार में हुई टक्कर घायलों की हालत नाजुक

ऊंचाहार/ रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर कोटरा बहादुरगंज गांव के पास कार और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया।प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इंदिरा नगर लखनऊ निवासी राकेश कुमार मिश्र बृहस्पतिवार की सुबह पत्नी के साथ कार से प्रयागराज जा रहे थे।तभी कोटरा बहादुरगंज गांव के पास प्रयागराज की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक से टक्कर हो गई।जिसमें कार सवार राकेश कुमार मिश्र,उनकी पत्नी रंजना मिश्रा व कार चालक रवी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों द्वारा तीनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Read More »

मूसलाधार बारिश से विद्युत व्यवस्था अस्त-व्यस्त

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। बीती शाम से ही मौसम खुशनुमा हो चुका लगातार तेज बारिश हो रही है।बारिश के साथ-साथ तेज हवाए भी चल रही है जिसकी वजह से जिले भर में विद्युत व्यवस्था भी बाधित हो चुकी है। तेज मूसलाधार बारिश के साथ ही चल रही तेज हवाओं के कारण महाराजगंज क्षेत्र में मऊ भट्ठा के पास पेड़ गिरने से मऊ-महराजगंज व दुसौती के पास पेड़ गिरने से दुसौती-महराजगंज मार्ग पर आवागमन काफी देर तक बाधित रहा।तो वहीं पूरे कैलाश मजरे ज्यौना में एलटी लाइन पर पेड़ गिरने से विद्युत व्यवस्था बाधित रही है।मऊ गांव नहर पटरी के पास लगा ट्रांसफार्मर पोल सहित नीचे गिर गया।तेज हवा व लगातार हो रही बरसात में क्षेत्र के दर्जनों पेड़ गिरने की सूचना है।एसडीओ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत लाइनों पर पेड़ गिरने से कई जगह तार व पोल टूटने की सूचना है।

Read More »

पत्नी का गला घोंट कर हत्या, परिवार हुआ फरार

कानपुर दक्षिण, राघवेन्द्र सिंह। कानपुर बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेहरबान सिंह का पुरवा में रहने वाले जय सिंह ने अपनी पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटका कर पूरा परिवार हुआ फरार मृतक महिला की 3 वर्ष पूर्व सदान बदन पुरवा बिंदकी फतेहपुर में शादी हुई थी महिला की मृत्यु होने से पहले अपने परिवार में मौसा को फोन कर जान से मार देने की आप बीती बताई आप सभी लोग जल्दी घर पर आ जाओ वरना मेरे पति हमको मार देंगे। मृतक के मौसा ने बताया कि मेरी बेटी ने फोन कर सूचना दी थी कि हमको जान से मार देंगे जिससे आप सभी लोग जल्दी से मौके पर आ जाएं और मेरी जान बच सके।

Read More »

किसानों के खेतों के पास इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की कवायद

देश की अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान – खेतों के पास इंफ्रास्ट्रक्चर बनवाने से किसानों को फसलों का वाजिब दाम मिलेगा – एड किशन भावनानी
वैश्विक रूप से कोविड -19 से महत्वपूर्ण हद तक राहत पाने के बाद, अब दुनिया के देश अपनी अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, महामारी से मुकाबले से सीखेंअनुभवों का सकारात्मक उपयोग करने, विपरीत परिस्थितियों की सीख़ को भविष्य के लिए सुरक्षित मार्ग प्रशस्त करने और खासकर स्वास्थ्य, कृषि, प्रौद्योगिकी विकास के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर जोर शोर से भिड़ गए हैं।…साथियों बात अगर हम भारत की करें तो प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से हम देख व सुन रहे हैं कि भारत भी तीव्र गति से स्वास्थ्य, कृषि और प्रौद्योगिकी विकास के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में जी-जान से आगे बढ़ रहा है और महामारी के दौर में मिले अनुभवों को भविष्य की सुरक्षा के लिए मुकाबला करने इंफ्रास्ट्रक्चर रूपी ढाल बनानेमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है।…

Read More »

डेंगू से बचाव के लिए निरंतर की जा रही कार्रवाई: सीएमओ

कानपुर देहात| जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशों की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह ने बताया कि डेंगू जैसे संक्रामक रोग से बचाव हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है। जनपद में डेंगू की कन्फर्मेटरी जांच हेतु लैब न उपलब्ध होने पर भी लक्षणयुक्त रोगियों की रैपिड कार्ड टेस्ट से प्राथमिक जांच कर उन्हें समुचित उपचार प्रदान किया जा रहा है, तथा निरोधात्मक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है। कानपुर मण्डल के जनपदों में डेंगू की स्थिति निम्नवत है- जिसमें इटावा में डेंगू केसेज की संख्या 41 है, औरैया में 03, कानपुर नगर में 103, कानपुर देहात 06, कन्नौज में 98, फर्रूखाबाद 29 है।कानपुर देहात की स्थिति निम्नवत है- जिसमें 04.06.2021 से क्रमिक फीवर के मरीजों की संख्या 3981 है, डेंगू लक्षणयुक्त मरीजों की संख्या 33 है, रैपिड कार्ड टेस्ट की संख्या 33 है, संभावित डेंगू मरीजों की संख्या 9 है, डेंगू धनात्मक मरीजों की संख्या 6 है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद में की जा रही कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि मच्छर जनित परिस्थितियों को समाप्त करने के लिये दिये गये नोटिस-44, डी0डी0टी0 स्प्रे किये गये ग्रामों की संख्या-51, सोर्स रिडक्शन किये गये घरों की संख्या-19684, पैराथ्रम स्प्रे किये गये घरों की संख्या- 2472, पैराथ्रम स्प्रे किये गये कमरों की संख्या-6670, लार्वीसाइड स्प्रे किये गये ग्रामों/मोहल्लों की संख्या-99, मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोंगों से अपील की है कि अपने घरों एवं आस-पास पानी का ठहराव न होने दें।

Read More »

हॉट मिक्स प्लांट से बनाएगी सड़क,लोगों की यात्रा होगी सुगम

कानपुर देहात| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल मीट के माध्यम से जिला पंचायत कानपुर देहात द्वारा हॉटमिक्स प्लान्ट से पेवर द्वारा निर्मित कराये गये मार्गो का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के तहत सांसद भानु प्रताप वर्मा केन्द्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार, विधायक विनोद कटियार के क्षेत्र के अनतर्गत विकास खण्ड मलासा में परियोजना मुंगीसापुर शाहजहांपुर डामर रोड से नेरा कृपालपुर सम्पर्क मार्ग लेपन मरम्मत कार्य इसकी लम्बाई 988 किया जायेगा। इसी प्रकार सांसद रामशंकर कठेरिया व विधायक/राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल के क्षेत्र में राजपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत औडेरी दोहरापुर मार्ग से छोटे सिल्हौंला तक सम्पर्क मार्ग लेपन मरम्मत कार्य किया जायेगा जिसकी लम्बाई 760 है। इसी प्रकार सांसद देवेन्द्र सिंह भोले व विधायक प्रतिभा शुक्ला के क्षेत्र के अन्तर्गत सरवनखेडा विकास खण्ड के रनियां में मालवर रोड से अश्वनी कैमिकल्स होते हुए विद्युत विभाग तक सम्पर्क मार्ग पर मरम्मत कार्य किया जायेगा, इसकी लम्बाई 300 है।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सड़कों के जाल बिछायें जाने एवं मरम्मतीकरण के साथ-साथ सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने को लेकर बड़ी कार्ययोजना तैयार कर काम शुरू करा दिया है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के हर गांव की मुख्य सड़क से लोग सुगमता से यात्रा कर सकेंगे, इस मौके पर एनआईसी कलेक्ट्रेट में विधायक अकबरपुर रनियां प्रतिभा शुक्ला, भोगनीपुर विधायक विनोद कटियार, जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, सांसद प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया आदि सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Read More »