Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

हिन्दी के लिए सभी देशवासियों के दिलों में जगह होनी चाहिए-कमलेश सोनी

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में हर्षोल्लास के साथ हिन्दी दिवस मनाया गया।हिन्दी दिवस समारोह के मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी थे।मुख्य अतिथि के आगमन पर भोलेन्द्र गुप्ता,उपमहाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा पुस्तक देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।    कार्यक्रम का शुभारंभ राजभाषा प्रतिज्ञा से किया गया।परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी ने वर्चुअल माध्यम से सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राजभाषा प्रतिज्ञा दिलवाई।  कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी विभागाध्यक्ष ऑनलाइन माध्यम से सम्मेलन में सम्मिलित हुए।इस महत्वपूर्ण अवसर पर परियोजना प्रमुख द्वारा हिन्दी संदेश का वाचन कर उसको सभी के लिए जारी किया।कार्यक्रम को अरिंदम बनर्जी,महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),एस.के. झा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), वंदना चतुर्वेदी, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन) और अनिल कुमार डेंग,विभागाध्यक्ष (सुरक्षा अकादमी) आदि ने संबोधित किया।सभी वक्ताओं ने हिन्दी की विशेषताओं और उपयोगिता पर अपने-अपने विचार रखे।विदित हो कि परियोजना में 1 सितम्बर से 14 सितम्बर तक हिन्दी पखवाड़े का आयोजन किया गया था।
इस दौरान विभिन्न वर्गों के लिए अनेक हिन्दी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था।हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी के प्रति अपने अनुराग को प्रकट करते हुए परियोजना प्रमुख सोनी ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमारी परियोजना रायबरेली जिले में अवस्थित है और रायबरेली साहित्य की उर्वरा धरती के रूप में जानी जाती है।देश की स्वतंत्रता के पश्चात आज ही के दिन 1949 में संविधान सभा ने हिन्दी को राजभाषा के रूप में मान्यता दी थी।हिन्दी बहुत ही सहज,सरल भाषा है।  कार्यालय के कामकाज में हिन्दी का प्रयोग बहुत ही गौरव की बात है।आज के दिन मैं नमन करता हूं हिन्दी के उन वीर योद्धाओं को जिनके अथक प्रयास के कारण आज हम सब भारतवासी अभिव्यक्ति के लिए हिन्दी को अपना माध्यम बनाए हुए हैं।हिन्दी के लिए सभी देशवासियों के दिलों में जगह होनी चाहिए।मैं परियोजना के सभी साथियों से अपील करता हूं कि वह कामकाज में गौरव बोध के साथ हिन्दी का ही प्रयोग करें।समय के साथ-साथ हर एक क्षेत्र में हिन्दी का प्रयोग निरंतर बढ़ रहा है।आज हिन्दी का प्रचलन इतना बढ़ गया है कि वर्तमान में विदेशों में भी हिन्दी के पठन-पाठन और व्यवहार की स्वीकार्यता हो गई है। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन पवन कुमार मिश्र, प्रबंधक (राजभाषा) ने किया।

Read More »

यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, दो की मौत 13 घायल 

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में उस समय हड़कंप मच गया जब 65 यात्रियों को लेकर बस दिल्ली से गोंडा की ओर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जा रही थी। तभी अचानक बस ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार ड्राइवर की और एक अन्य यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस टीम के द्वारा बचाव कार्य चलाया गया। ओर बस से 13 यात्रियों को घायल अवस्था में निकालकर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। वही दो लोगों की मौत के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतकों के परिवार को सूचना दी। इस घटना में मरने बाले चालक का नाम दीपक शुक्ला बताया जा रहा है जोकि प्रतापगढ़ का रहने वाला है।

Read More »

अंडरपास में फंसे लोगों की फंसी जान

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में नगर पालिका की लापरवाही का मामला लगातार सामने आता हुआ दिखाई देता है ऐसा ही मामला इटावा से मैनपुरी को जोड़ने वाले मार्ग पर बने अंडरपास पर देखने को मिला जहां पर बारिश के समय अंडरपास में पानी भर जाता है और वाहन पानी में डूबने लगते हैं ऐसा ही नजारा लगातार हो रही बारिश के बाद देखने को मिला जहां पर अंडरपास में अचानक पानी भर गया और अंडर पास से गुजर रहे कई वाहन अंडरपास के अंदर भरे पानी में फंस गए। जिसके बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए कार के ऊपर भी बैठे जैसे ही सूचना पुलिस प्रशासन कोई वैसे ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला, वही नगर पालिका के द्वारा अंडरपास में भरे पानी को भी बाहर निकाला गया।

Read More »

लैपटॉप व सरकारी कागज चुराने वाले अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा

कानपुर। मंधना चौराहे से कार के अंदर से लैपटाप व सरकारी कागज चुराने वाले अभियुक्त को बुधवार को पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से चोरी किया लैपटाप, एक सरकारी फाइल आदि बरामद हो गया।घटना 10 सितंबर की है। लखनऊ निवासी जसवीर सिंह किसी काम से कानपुर आए थे। मंधना चौराहे के पास उनकी कार की पिछली सीट पर रखा लैपटाप व जरूरी सामान चोरी हो गया था। घटना की सूचना उन्होंने बिठूर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बुधवार को थाना चौबेपुर से एचएस विशाल गोस्वामी निवासी मोहम्मदपुर बिहारीगंज थाना चौबेपुर को ब्लू वर्ड तिराहा से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक लैपटाप, लेनवो कम्पनी मय चार्जर, फाइल प्लास्टिक बिजिटिंग कार्ड बरामद हुए। अभियुक्त पर बिठूर, चौबेपुर व कल्याणपुर थानों में मुकदमें लिखे हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह थाना बिठूर, उ0नि0 रामकृष्ण मिश्रा, उ0नि0यू0टी0एउ0नि0 श्याम सिंह, कां070 हरवेन्द्र सिंह शामिल रहे।

Read More »

डेंगू और मलेरिया जैसे बीमारियों से बचने हेतु नागरिक बने जिम्मेदार: जिलाधिकारी

जनपद के 50 व्यक्तियों को डेंगू के सम्बन्ध में दिशा निर्देशों के कारण अनुपालन न करने पर नोटिस

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने डेंगू और मलेरिया के जनपद में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उन नागरिकों को विशेष रूप से चेतावनी जारी की है कि जो डेंगू और मलेरिया के सम्बन्ध में प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का उलंघन कर रहे है, जैसा कि विदित है कि प्रशासन द्वारा इस बात की चेतावनी नागरिकों को जारी की गयी है कि वे किसी भी पात्र में जैसे गमला, कूलर, मटका, ड्रम, टायर इत्यादि में अपने घरों में पानी एकत्र न होने दे, क्योकि डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छर ठहरे हुए जल में ही फैलते है और यही आस-पास के घरों में बीमारियां फैलाते है, शासन द्वारा इस सम्बन्ध में 50 जनपदवासियों को नोटिस भी जारी किया गया है इनमें खलील अहमद राजपुर, लल्लन आजाद नगर सिकन्दरा, भरत लाल रनियां अकबरपुर, दीपक शंकर नगर डेरापुर, अरविन्द पाल शिवाजी नगर, चुन्नीलाल तिंगाई अकबरपुर, शाहिद अमरौधा, शिवपाल चांदपुर अमरौधा इत्यादि को प्रशासन द्वारा नोटिस जारी की गयी है।

Read More »

गौशालाओं में जल भराव की समस्या न होने पाये: जिलाधिकारी

पशु चिकित्साधिकारी  ने नबीपुर कान्हा गौशाला व रूरा खडकपुर गौशाला में करायी जल निकासी, साथ ही बीमार गायों का किया इलाज
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में पशु चिकित्साधिकारी डा0 देवकी नन्दन लावनियां लगातार गौशालाओं का निरीक्षण करने सुबह 7 बजे निकलते है और उन गौशालाओं की व्यवस्था को देखकर दस बजे जिलाधिकारी की मीटिंग में भी साक्ष्यों सहित उपस्थित होते है। इन्होंने जनपद के 37 गौशालाओं के रख रखाव और गौवंशों के हरे चारे चूनी, चोकर इत्यादि की व्यवस्था हेतु तन, मन, धन से अपने आप को समर्पित कर दिया है। जिलाधिकारी के मार्ग दर्शन में देवकी नन्दन लावनियां ने आज भी अकबरपुर ब्लाक के खडकपुर (रूरा) व नबीपुर कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया और वहां पर अत्यधिक वर्षा के कारण जमा हुए जल की निकासी करायी, जिससे गौवंशों किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, जैसा की विदित है कि भारी वर्षा के कारण गौशालाओं में अक्सर पानी भर जाता है, हालाकि जिलाधिकारी ने इस तरह के प्रबन्ध किये है कि इन गौशालाओ में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि यहां पर सभी व्यवस्थायें दुरस्त कराले। जिलाधिकारी के निरीक्षण और परीक्षण के परिणामस्वरूप लगातार यह व्यवस्थाऐं सुधर रहीं है।

Read More »

राही ने टूटी सड़कें व जलभराव की समस्याओं के निदान का दिया आश्वासन

हाथरस। आगामी विधानसभा चुनाव में मिशन 2022 के लक्ष्य को लेकर सदर विधानसभा से पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता बृजमोहन राही एडवोकेट द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर व गांव में चौपाल आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुना गया और उन्हें उन समस्याओं से निजात दिलाने का आश्वासन भी दिया गया।

Read More »

ढोल नगाड़ों के साथ निकाली बप्पा विसर्जन यात्रा

हाथरस। रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश को गणेश चतुर्थी पर भक्तों द्वारा विराजमान कराए जाने के बाद आज शहर के कामरेड भगवान दास मार्ग मुरसान गेट स्थित गांधी नगर से पूर्व सभासद प्रतिनिधि व नगर मंत्री भाजपा धीरज कुमार जैन द्वारा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई और शोभा यात्रा के दौरान भक्त ढोल नगाड़ों पर नाचते गाते तथा अबीर गुलाल उड़ाते हुए चल रहे थे। भगवान श्री गणेश के विराजमान किए जाने के बाद आज विसर्जन हेतु उन्हें ले जाया गया और विसर्जन से पूर्व शहर में गणेश विसर्जन ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई और इस दौरान रंग और गुलाल उड़ा कर मुरसान गेट पर गणेश जी का भ्रमण करवाया गया व ढोल नगाड़ों के साथ नहर तक ले जाया गया। इस मौके पर अमन जैन, जिला मंत्री भाजपा महिला मोर्चा बीना जैन, रौनक वर्मा, प्रथम जैन, अमन वार्ष्णेय भाजपा आईटी सह संयोजक, नकुल गुप्ता, पीयूष वर्मा, रवि वार्ष्णेय, जितेंद्र प्रधान, गौरव वार्ष्णेय, नीलम वर्मा, रामा वर्मा, दिनेश वर्मा, डली वर्मा, तरुण जैन, प्रवीण जैन, शांति जैन, डोली जैन आदि शामिल थे।

Read More »

जहरखुरानों ने युवक का बैग किया पार

सिकन्द्राराऊ। दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर आ रहे क्षेत्र के गांव गिनोली किशनपुर निवासी एक युवक को रास्ते में जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया। जहरखुरानों ने युवक को अचेत कर उसकी नगदी व मोबाइल, बैग पार कर दिया।
गांव गिनोली किशनपुर निवासी गोपाल पुत्र राजकुमार बुधवार को दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर आ रहा था। उसी दौरान रास्ते में उसे जहरखुरानों ने नशीला बिस्कुट खिला दिया। जिससे युवक अचेत हो गया। अचेतावस्था में युवक बस में सवार होकर एटा पहुँच गया। जहां बस के परिचालक की निगाह युवक पर पड़ी। परिचालक ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहरखुरानी गिरोह के सदस्य युवक से 8 हजार रुपए, एक मोबाइल व उसके कपड़ो से भरा बैग लूटकर ले गए।

Read More »

नामजदों ने युवक को पीटा

सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव उमरावपुर निवासी एक युवक को घर में घुसकर नामजदों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त ने कोतवाली में चार नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव उमरावपुर निवासी पवन कुमार पुत्र बाबूसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि वह गत 7 सितंबर को अपने घर पर बैठा हुआ था|

Read More »