मौदहा, हमीरपुर।कोतवाली पुलिस इस समय मादक पदार्थों के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान छेड़े हुए हैं इसी सिलसिले में शनिवार देररात कोतवाली पुलिस ने एक युवक को बीस क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के एस.आई.विजय बहादुर सिंह ने शनिवार देररात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदारपुर डेरा में लम्बे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रामजीवन केवट पुत्र भद्दु को बीस क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Read More »सट्टा खेलते 5 अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। जनपद पुलिस द्वारा अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मौदहा पुलिस द्वारा आज मोबाइल फोन के जरिए गोल्डन मटका, बॉम्बे मटका, कल्याण सट्टा के द्वारा सट्टा खिलाने वाले 5 अभियुक्तों को 5050 रुपए एवं 4 अदद मोबाइल व सट्टा का हिसाब रखने वाली पर्चियों के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना मौदहा पर मुअसं. 250/21, धारा 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई। अभियुक्तों के कब्जे से 5050 रुपए सट्टा के, 4 अदद मोबाइल, 4 अदद पर्चियां, 2 अदद पेन बरामद हुये है। गिरफ्तार हुये अभियुक्तों में कमलेश पुत्र जगदीश प्रसाद श्रीवास, राजेश कुमार पुत्र जगदेव, राजेश कुमार पुत्र सुखनंदन, फरीद पुत्र बदरुद्दीन, राहुल गुप्ता पुत्र किशोरीलाल समस्त निवासीगण कस्बा मौदहा थाना मौदहा है।
Read More »खून की कमी से जूझ रही महिला का सहारा बनी बुंदेलखंड रक्तदान समिति
हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज अचानक कमजोरी होने पर परछठ निवासी उर्मिला पत्नी जयकरन को जिला अस्पताल हमीरपुर मे कराया गया था भर्ती। जहां जांच के बाद खून की कमी निकली तो पीडिता के पति खून के लिये ब्लड बैंक गये जहां ओ पांजिटिव ग्रुप का खून नही मिला। खून न मिलने से परेशान पति हतास होकर बैठ गया। जिसकी सूचना बुंदेलखंड रक्तदान समिति को मिली तो समिति ने फौरन पीडिता के पास जाकर उन्हे आश्वसन दिलाया की खून का प्रबंध हो जायेगा। परेशान न हों व समति के प्रदेश अध्यक्ष ने लोगो से संपर्क किया। जिस पर बांकी बिल्हाडी निवासी जलज ने जिला अस्पताल पहुंच महिला के लिये एक यूनिट ओ पांजिटिव ग्रुप का खून दान किया व महिला की जान बचाई। रक्तवीर योद्धा को समिति दिल से सल्यूट करती है। इस मौके पर समिति सदस्य अशोक गुरू, दीक्षा सिंह मौजूद रहे।
Read More »बाढ से बेघर हुये लोगो की सहायता हेतु कोविड फाइटर्स ने भेजा नन्हा फरिस्ता
बाढ़ पीड़ित महिला को तिरपाल देती नन्ही परी निमिका मुखिया
हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि बीते दिनों आई बाढ के बाद कच्चे मकानों के ढह जाने से बेघर हुये गरीब पीडितो की मदद के लिये फिर आगे आये कोविड फाइटर्स के लोग संगम क्षेत्र मे बसे परिवारों के घर गिरने से परेशान लोगो की स्थिति देख टीम द्वारा पीडितो को तिरपाल बांटी गयी जिससे वह अपने आशियाने के ढह जाने से तिरपाल की झोपडी बना उसमे रह सकें, जब तक उनके घर बन नही जाते। कोविड फाइटर्स की नन्ही सदस्य परी ने अपने हांथो से लोगो को 25 तिरपाल दिये। कोविड फाइटर्स टीम हर समय जरुरतमंदों की मदद मे तत्पर रहती है। कोरोना कांल हो या बाढ का कहर जैसी जरूरत वैसी मदद के लिये हमेशा लोगो के बीच मिलते हैं।
Read More »बड़े ही उत्साह से सुना गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात
हमीरपुर। आज भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर जिला अध्यक्ष बृज किशोर गुप्ता की अध्यक्षता में बूथ सत्यापन कार्य के साथ-साथ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को जनपद के सभी मंडल एवं बूथों तक सुना गया। उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री हमीरपुर प्रभारी देवेश कुमार, हमीरपुर नगर के मेरापुर में जिला उपाध्यक्ष किशन व्यास, शकुंतला निषाद, नीलम बाजपेई, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष बेद आर्य के साथ सेक्टर संयोजक ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता के यहां मन की बात कार्यक्रम को सुना इस कार्यक्रम के बाद बूथ सत्यापन कार्य भी किया। जिसमें सभी बूथ अध्यक्ष समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के द्वारा एक नए नारा की उद्घोषणा की गई सब खेलें सब खिलें उन्होंने खेलकूद को और प्रोत्साहित करने के लि वीए भी कहा कामगारों और शिल्प कारों को भी सुसज्जित करने को कहा प्रधानमंत्री की मन की बात सुनकर सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ता बहुत ही खुश नजर आए।
Read More »उत्सव के रूप में मनाया जाएगा मातृ वंदना सप्ताह
हमीरपुर। पहली बार गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान के लिए जिले में एक से सात सितंबर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा। इस सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाने की योजना है, जिसके तहत सप्ताह के हर दिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। हर साल मनाए जाने वाले इस सप्ताह की इस बार की थीम ‘मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति’ निर्धारित की गई है। इस बार इस सप्ताह के दौरान गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष तौर पर जागरूक करने की भी योजना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार रावत ने बताया कि शासन की गाइडलाइन मिल चुकी है, जिसके अनुसार पूरे सप्ताह कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि मातृ वंदना सप्ताह के पहले दिन (एक सितंबर) कार्यक्रम के शुभारंभ में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
Read More »पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
कुरारा,हमीरपुर। थाना पुलिस द्वारा मिशन शक्ति फेज 3 के तहत महिलाओ को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। वही क्षेत्र के बेरी, पतारा, हरौलीपुर, चौकी क्षेत्र में प्रभारीयो द्वारा गाँव की महिलाओ को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। वही थाना प्रभारी ने कस्बे के वार्ड दो में महिलाओं को जागरूक किया। कस्बा के वार्ड दो में थाना प्रभारी आनंद कुमार ने मिशन शक्ति फेज 3 के अभियान के तहत वार्ड की महिलाओं व किशोरियों व विद्यालय जाने वाली छात्राओ को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने 1090 व 112 के सम्बंध में भी बिस्तार से जानकारी दी। तथा किसी भी परेशानी में पुलिस को सूचित करने की सलाह दी। तथा इमरजेंसी नम्बर डायल कर अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होने की बात बताई। वही महिला सिपाही ने भी जानकारी दी। वही बेरी चौकी इंचार्ज पंकज तिवारी, पतारा चौकी इंचार्ज अजब सिंह व हरौलीपुर चौकी इंचार्ज भारत यादव ने अपने क्षेत्र के गांवो में मिशन शक्ति अभियान फेज 3 के तहत महिलाओ को जागरूक किया।
Read More »भाजपा सरकार में महिलाएं और बेटियां असुरक्षित:सतीश मिश्रा
मौदहा, हमीरपुर। प्रदेश में अपना जनाधार खो चुकी और लोकसभा चुनाव 2019 में अपना खाता भी नहीं खोल पाने वाली बहुजन समाज पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की सत्ता हथियाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं और इसी सिलसिले में रविवार को प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान सुरक्षा और तरक्की को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए।हालांकि यह सम्मेलन दूसरे राजनीतिक दलों को समस्या खड़ी करने की बानगी के तौर पर देखा जा रहा है। कस्बे के पाण्डेय गेस्ट हाउस में बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग गोष्ठी में प्रदेश के दोनो प्रमुख राजनीतिक दल सपा और बीजेपी ही निशाने पर रहीं। मुख्य अतिथि सतीश मिश्रा ने जहां भाजपा को ब्राह्मण विरोधी बताते हुए जमकर कोसा और कहा कि बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार के राज में अगर कोई तबका सबसे अधिक असुरक्षित है तो वह महिलाएं और बेटियां हैं।हाथरस,गोरखपुर सहित प्रदेश के हर जिलों में बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं और आयेदिन बलात्कार, छेडखानी सहित यौन उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। मुख्य अतिथि सतीश मिश्रा यहीं नहीं रुके और प्रदेश में ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचार पर सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि भाजपा के राज में ब्राहम्णों को सम्मान नहीं मिल रहा है और आयेदिन ब्राहम्णों की हत्याएं हो रही हैं।
Read More »बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आए कोविड फाईटर
हमीरपुर। बीते दिनों आई बाढ के बाद कच्चे मकानों के ढह जाने से बेघर हुये गरीब पीडितो की मदद के लिये फिर कोविड फाइटर्स सदस्य आगे आए। मुख्यालय से चंद किलोमीटर दूर संगम क्षेत्र मे बसे परिवारों के घर गिरने से परेशान लोगो की स्थिति देख टीम द्वारा पीडितो को तिरपाल बांटी गयी।
Read More »वृद्वाश्रम में मनाई ताऊ की बरसी, वृद्धों को खिलाया खाना
हमीरपुर। नगर सहित क्षेत्र के जाने माने शिक्षक और राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. सुरेश ज्ञानी ने अपने ताऊ की बरसी वृद्धाश्रम जाकर वृद्धों के साथ मनाई। इस दौरान उनके परिजन और मित्र साथ रहे। रविवार को वृद्धाश्रम जाकर डा. योगेश ज्ञानी ने अपने ताऊ स्व. श्याम सुंदर चौधरी की बरसी मनाई और उन्हें श्रद्धाजली दी। नगर के राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. योगेश ज्ञानी ने अपने परिवार तथा डा. सुरेश नेत्र चिकित्सक जिला अस्पताल हमीरपुर के साथ वृद्धाश्रम पहुचें, और वहां रह रहे बुजर्गों को अपने परिवार के साथ फल वितरित किये। जिसमें केला, सेब, बिस्किट व जूस सभी वृद्धों को वितरित किया। डा. योगेश ज्ञानी व उनकी धर्मपत्नी सीमा देवी ने बताया कि हमारे ताऊ जी ने हमेशा यही सिखाया है कि गरीब असहाय लोगों की मदद करना। उन्हीं की प्रेरणा से आज हम बुजर्गों की सेवा कर रहे है और डा. सुरेश ने कहा कि हम तो हमेशा गरीब लोगों की मदद करते रहते है। कहीं भी हो और कही का भी हो हम गरीब लोगों की मदद करते रहते हैं, चाहे जो आपदा आ जाये उससे हम निपटने के लिऐ तैयार रहते है।
Read More »