Thursday, November 28, 2024
Breaking News

शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ किया आक्रोश प्रकट

फिरोजाबाद। उ.प्र माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को शिक्षकों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर सरकार के रवैय के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया।शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि आज शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर सरकार द्वारा दो पारियों में विद्यालय चलाने को लेकर विरोध दर्ज कराया है। जिसको लेकर 15 सूत्री मांग के लिए 25 अगस्त को जिला विद्यालय कार्यालय पर धरना दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के शिक्षण कार्य के लिए एक समय अवधि है। परंतु यह तानाशाह सरकार शिक्षकों को बंधुआ मजदूर की तरह से साढ़े 8 घंटे से लेकर 10 घंटे तक कार्य लेने के लिए विवश कर रही है। जिसको लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश है।

Read More »

सदर विधायक ने सीवर सफाई कार्य का किया शुभारम्भ

फिरोजाबाद। सदर विधायक के अर्थक प्रयासों से आज सुहाग नगर सेक्टर नंबर तीन टेलीफोन एक्सचेंज के सामने सीवर सफाई कार्य का शुभारम्भ हो गया है।सोमवार को सीवर सफाई कार्य का शुभारम्भ करते हुए विधायक मनीष असीजा ने सीवर सफाई कर्मियों की चरण बंदना, सुरक्षा उपकरण, सेफ्टी बेल्ट, ऑक्सीजन सिलेंडर, जैकेट, मास्क, हेलमेट, हैंड ग्लब्स, लांग बूट आदि प्रदान किये। इस दौरान स्थानीय पार्षद सुभाष यादव, अभिनेन्द्र यादव, सुपरवाइजर, ठेकेदार, जलनिगम के अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

वूमेन वेलफेयर क्लब के रक्तदान शिविर में 11 लोगों ने किया ब्लड डोनेट

फिरोजाबाद। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वूमेन वेलफेयर क्लब द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक में किया गया। जिसमें 11 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए वूमेन वेलफेयर क्लब की अध्यक्षा रश्मी गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जनपद में जरूरतमंदों के लिए रक्त का अभाव हो गया है। यह रक्तदान शिविर संजीवनी देने का कार्य करेगा। अमित गुप्ता अध्यक्ष एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब संयोजक यूथ व रक्तदान समिति इंडियन रेड कॉस सोसाइटी ने कहा कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य असहाय, बेसहारा, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों, एनीमिया, डायलिसिस, कैंसर मरीजों को निःस्वार्थ सेवा भावना से निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना है। ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान न जा सके।

Read More »

टावर से बैटरी चोरी करने वाले टावर कर्मी ही निकले बैटरी चोर

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में बलरई पुलिस ने मोबाइल के टावर से बैटरी चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के पास से 15 चोरी की गई बैटरी बरामद हुई। वहीं पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।इटावा के बलरई इलाके में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी होने की घटना लगातार बढ़ रही थी इसी घटना को बलरई पुलिस ने गंभीरता से लिया। बलरई पुलिस ने बताया कि 7 अगस्त को बलरई इलाके में लगे मोबाइल के टावर से चोरों के द्वारा बैटरी चोरी की गई थी। जिसको लेकर मोबाइल नेटवर्क के टेक्नीशियन के द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वही बलरई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कुछ चोर चोरी की बैटरी बेचने के लिए जा रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और घेराबंदी करते हुए कार को रोका कार में रखी बैटरी को चेक किया और कार चालक से बैटरी के कागज मांगे लेकिन कागज दिखाने में असमर्थ रहे।

Read More »

बर्रा धर्मांतरण मामलाः सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा पीड़ित परिवार से की मुलाकात,घटना की ली विस्तृत जानकारी

कानपुर दक्षिण। बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत धर्मांतरण मामले को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक के साथ मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने मामले का संज्ञान लिया तो पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी आपको बता दें आज कानपुर के बर्रा 8 इलाके में मिली और उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उनके साथ है हमको राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भेजा है आपकी मदद करने के लिए समाजवादी पार्टी आपके साथ है और पुलिस की एक.एक कार्रवाई पर नजर बनाए हुए वहीं उन्होंने पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हाईटेक पुलिस होते हुए भी आजा बैंड वाले वह उसके लड़के डॉन को गिरफ्तार करने में पुलिस क्यों घबरा रही है अगर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता है, तो समाजवादी पार्टी सरकार के खिलाफ करेगी आंदोलन ।

Read More »

डिप्रेशन में आकर युवक ने किया सुसाइड, नहीं बरामद सुसाइड नोट

कानपुर दक्षिण। गोविंद नगर चरण सिंह कॉलोनी में डिप्रेशन में आकर एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। मृतक के भाई ने बताया कुछ दिन पहले कोविड.19 में उसकी पत्नी ने दम तोड़ दिया था। जिसके बाद मृतक अपने आप को डिप्रेशन महसूस करने लगा, घर में उसकी एक बेटी उसका साथ लगातार दे रही थी। मृतक की बेटी नाबालिक होने पर उसने प्रेम संबंध में किसी से विवाह कर लिया। जिसके बाद मृतक और ज्यादा डिप्रेशन में चला गया। मृतक के भाई ने बताया आज आखिरी सावन सोमवार को मंदिर जाने के बाद मोहल्ले में सभी से मुलाकात भी की थी। इसके बाद मृतक अपने घर में चला गया और अंदर से दरवाजे को बंद कर लिया, कमरे में लगे पंखे में रस्सी के सहारे गया पास में रहने वाले भाई ने जब देखा काफी समय हो गया है। भाई का दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की से झांक कर देखा, तो पंखे में झूल रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना देकर बुलाया, फॉरेंसिक टीम अपने जांच में जुटी है।

Read More »

बुजुर्ग दंपति का सहारा बने मोनू, किया रक्तदान

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज ग्राम मवई निवासी बेसहारा बुज़ुर्ग दंपति आशा देवी पत्नी मुन्नीलाल जिनकी तबियत बिगडने पर समिति के सदस्यों ने जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां उनकी जांच होने पर खून की कमी निकली। जिससे बुजुर्ग महिला के वृद्ध पति बहुत परेशान थे। बुंदेलखंड रक्तदान समिति ने दिलासा देते हुये खून दिलवाने की बात कही। तथा खून के लिये लोगो से संपर्क किया। जिस पर समिति के सदस्य रोहित सिंह राजावत ने सूचना दी कि वह अपने मित्र को लेकर खून देने आ रहे है तथा कुछ देर बाद वह जिला अस्पताल पंहुचे मित्र मोनू को लेकर तथा बुजुर्ग दंपति के लिये एबी पांजिटिव ब्लड दान किया। समिति वीर रक्तदानी को दिल से धन्यवाद करती है। इस मौके पर समिति सदस्य प्रीति अशोक निषाद, पंकज द्विवेदी, दीक्षा, रोहित सिंह राजावत मौजूद रहे।

Read More »

देश की आनबान शान में मर मिटने वाले वीर सपूत ही आज सम्मान के पात्र हैं : डा. भवानीदीन

हमीरपुर। किशनू बाबू महाविद्यालय मे आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान मे रखकर स्वाधीनता की 75वी वर्षगांठ पर कांलेज मे ध्वजारोहण किया, प्राचार्य ने अपने उदबोधन में कहा कि आजादी आसानी से नहीं मिली, इसके लिए अनगिनत कुरबानियां देनी पडी, आज के इस पावन पर्व पर हर देशवासी का यह पुनीत दायित्व है कि वह शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करे, ध्वजारोहण के बाद कांलेज के सभागार मे महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, प्रबंध समिति के अध्यक्ष विष्णु शंकर शिवहरे ने कहा कि कोरोना के कहर के बाद सभी को पूरी ऊर्जा के साथ विकास कार्य मे लगना चाहिए|कालेज के प्राचार्य डा. भवानीदीन ने अपने उदबोधन मे शहीदों को स्मरण करते हुये अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये, उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुये कि देश की आनबान शान में मर मिटने वाले वीर सपूत ही आज सम्मान के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सभी की सोच सकारात्मक होनी चाहिए। डा. लालता प्रसाद, प्रदीप यादव ने भी विचार रखे।

Read More »

हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

शहीदों की प्रतिमा में मार्ल्यापण करती राठ विधायका, जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम
हमीरपुर। 15 अगस्त को जनपद में 75वें स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे हर्षाल्लास के साथ परंपरागत व भव्यता के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे जिलाधिकारी डा. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राष्ट्रगान कार्यक्रम संपन्न हुआ, तदोपरांत कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस संबंधी एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी ने जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की धर्मपत्नी को साल, श्रीफल, मिष्ठान व पुष्पमाला से सम्मानित किया तथा उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने संविधान में बताए गए आदर्शों पर चलने हेतु लोगों को प्रेरित किया तथा राष्ट्र की एकता व प्रगति में मिलजुल कर योगदान देने, भाईचारा बनाए रखने तथा अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने का आवाहन किया। कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में शहीद होने वाले अमर बलिदानियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा बताए गए आदर्शा एवं कर्तव्यपथ पर हमें चलना चाहिए।

Read More »

संगमहेश्वर मंदिर में उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़

हमीरपुर। सावन के अंतिम सोमवार में संगमहेश्वर मंदिर में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़। पवित्र सावन मास चल रहा है। इस समय शिवालयों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जहाँ भगवान शिव की पूजा करके भक्त इस सावन के महीने में सुख समृद्धि की कामना कर रहें हैं। मौजूदा समय में शिवालयों में सुबह होते ही भक्तों का रेला लग जाता है, वहीं इस महीने में श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य करने के लिये भी अपने हाथ खोल दिये हैं। इस क्रम में आज सावन के अंतिम सोमवार के दिन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के द्वारा संगमहेश्वर मंदिर में प्रसाद वितरण कार्यक्रम कराया गया। जिसमें कामेंद्र सिंह परिहार, शिवम ठाकुर बेरी, अजय सिंह, दिलीप सिंह गौतम, अभय सिंह, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »