चौराहे और बाजारों में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे होंगे दुरुस्त,बढ़ेगी चौकसी
ऊंचाहार,रायबरेली| कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था नए सिरे से स्थापित की जाएगी।नगर में लगे सीसीटीवी कैमरे पुनः दुरुस्त होंगे साथ ही पुलिस चौकसी बढाई जाएगी।यह आश्वासन रविवार को कोतवाल विनोद सिंह ने व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल को दिया है ।व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र मौर्य के नेतृत्व में रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाल से मुलाकात की और व्यापारी नेताओ ने बताया कि करीब पांच साल पहले नगर क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे जो थोड़े दिन बाद ही खराब हो गए है।कैमरा लगाने वाली एजेंसी ने इसकी मरम्मत के लिए कोई काम नहीं किया है। जिस पर कोतवाल ने एजेंसी के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर बात करने और कैमरों को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया है। कोतवाली प्रभारी ने व्यापारियों से यह भी कहा कि नगर में पुलिस सुरक्षा को लेकर नए सिरे से पुलिस गस्त की प्रक्रिया को दुरुस्त किया जाएगा।यही नहीं रात में विशेष निगरानी अभियान चलाकर संदिग्ध लोगों की पड़ताल और कार्रवाई की जाएगी।
Read More »सिसोलर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा केन का जलस्तर
मौदहा,हमीरपुर। मौदहा तहसील क्षेत्र के सिसोलर थाना अंतर्गत केन नदी के किनारे बसे गांव भुलसी, खैर,बक्छा,गढ़ा,बैजेमऊ, बेरी में नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।ग्रामीणों की माने तो प्रति घंटे समतल क्षेत्र में बाढ़ का पानी लगभग बारह इंच बढ़.रहा है।भुलसी गांव के पुन्नू सिंह ने बताया है कि केन नदी का पानी गांव के रामजानकी मंदिर के रास्ते से काफी अंदर तक घुस गया है।इसके अलावा बिलौटा बाबा के आसपास चारों ओर पानी ही पानी हो जाने से फसलें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं।गऊघाट छानी के बाबू वर्मा तथा राधे ने बताया कि गांव के निचले हिस्से में केन का पानी घुस गया है।इसी प्रकार से केन के तटवर्ती गांवों में भी लगातार पानी बढ़ने से यहाँ के लोगों की नीद हराम हो गई है।निचले क्षेत्रों में बसे ग्रामीण अपनी गृहस्थी समेत कर उंचाई वाले क्षेत्र में सुरक्षित कर रहे हैं।बाढ़ को देखते हुए एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ लगातार इन क्षेत्रों का दौरा कर हालात पर नजर बनाये हैं। वहींं थाना प्रभारी रीता सिंह का कहना है कि इन गांवों में पुलिस बल तैनात कर निगरानी की जा रही है।
Read More »अज्ञात कारणों से लगी आग,हजारों का नुकसान
मौदहा, हमीरपुर। बारिश के सीजन में अज्ञात कारणों से कच्चे मकान में आग लग गई जिससे विधवा की सम्पत्ति का काफी नुकसान हुआ है आसपास के लोगों की सहायता से आग बुझाई गई। बिंवार थाना क्षेत्र के बड़ी आबादी के गांव कुनेहटा निवासी स्व.जगवा पुत्र मय्यादीन के घर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई|जिससे विधवा की घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया आसपास के लोगों की सहायता से पड़ोस में लगे समरसेबल चलवा कर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक लगभग एक लाख रुपये से अधिक के सामान का नुकसान हो गया।बिंवार थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी जिसपर कुनेहटा चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों ने भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में सहयोग किया है लेकिन आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी है।सबसे बड़ी बात यह है कि भीषण बारिश में आग लगने से विधवा के सामान के साथ ही घर का भी काफी नुकसान हुआ है और अब उसके पास बारिश में सर छिपाने की भी जगह नहीं है।
Read More »प्रभातफेरी निकाल कर लोंगो को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
मौदहा, हमीरपुर। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पर्यावरण सुरक्षा और घरेलू सुरक्षा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रभातफेरी निकाली गई और बैठक में लोगों को जागरूक करने का काम किया गया।हर घर में टोंटी के द्वारा स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए सरकार की योजना को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान सहित ग्राम प्ंचायत सदस्यों एंव आमजनता ने प्रतिभाग किया।मौदहा विकास खण्ड के बड़ी आबादी वाले उपरी और सायर गांवों में स्थित पंचायत भवन में मिशन हर घर नल योजना के तहत एक एक गोष्ठियों का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर में टोंटी के माध्यम से स्वच्छ जल पहुंचाने के प्रदेश में 2022 और पूरे देश में 2024 तक के लक्ष्य को लेकर चर्चा की गई।
Read More »घरेलू कलह के चलते विवाहिता ने डाई पी
मौदहा ,हमीरपुर। घरेलू विवाद के कारण विवाहिता ने डाई पी ली।कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर निवासी रन्नो(20)पत्नी शिवम ने घर में किसी बात से नाराज होकर डाई पी ली।जिसे इलाज के लिए परिजनों द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर विवाहिता का इलाज किया जा रहा है।फिलहाल विवाहिता की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।
Read More »चोंरों ने लाखों के जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ
मौदहा, हमीरपुर। इस समय क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में खासी बढ़ोत्तरी होती जा रही है और चोंरों ने पुलिस को खुली चुनौती देना शुरू कर दिया है।महेरा गांव में एक ही रात में हुई आठ घरों में चोरी की घटना का पूरी तरह से खुलासा भी नहीं हो सका था कि चोंरों ने एक घर में चोरी कर पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है।
Read More »दिब्यांगों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
राठ, हमीरपुर। जिला विकलांग हितकारी समिति के सदस्यों ने बीती शाम क्षेत्रीय विधायक के कार्यालय पहुंच उनके प्रतिनिधि को अपने हकों से संबंधित पांच सूत्रीय मांग पत्र दिया।इस दौरान समिति के लोगों ने विधायक प्रतिनिधि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान भी किया।जिला विकलांग समिति के जिलाध्यक्ष कमाल अज़मताहा ने अपने मांग पत्र के माध्यम से बताया कि विकलांगों को ज्यादातर लोग उपेक्षा की दृष्टि से देखते हैं।जिससे उनका मनोबल कमजोर होता है।जिसपर उन्होंने मेहनत मजदूरी करने में असमर्थ विकलांगों को शासन से पांच सौ रुपये की मासिक पेंशन दिलाये जाने,जनपद में दिव्यांग पुनर्वास की स्थापना कराये जाने,प्रत्येक थाने में दिव्यांगजन अधिनियम के अंतर्गत उनके अधिकारों का लिखा बोर्ड लगाये जाने सहित पांच सूत्रीय मांग पत्र विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी को दिया।जिसको उन्होंने जल्द पूरा कराये जाने का आश्वासन दिया।
Read More »अवैध तमंचा व कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
हमीरपुर। सिसोलर पुलिस द्वारा आज अभियुक्त वीर सिंह पुत्र स्व0 रामबक्श सिंह निवासी ग्राम खैर थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर उम्र करीब 28 वर्ष को एक अदद तमंचा देसी 315 बोर तथा 1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार हुये अभियुक्त वीर सिंह पुत्र स्व. रामबक्श सिंह निवासी ग्राम खैर थाना सिसोलर जनपद हमीरपुर उम्र करीब 28 वर्ष के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर जिंदा बरामद हुयी है। अभियुक्त के विरूद्व मुअसं. 141/2021 धारा 3/25 ए एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह चंदेल, कांस्टेबल नवीन कुमार, आशीष कुमार रजक शामिल रहे। इसी प्रकार थाना जरिया पुलिस द्वारा अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र बाबूलाल उर्फ बाबूराम निवासी ग्राम सैदपुर थाना राठ जनपद हमीरपुर के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 32 बोर मय 1 अदद कारतूस जिंदा 32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया व उपरोक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई|
Read More »जुंआ खेलते 2 जुआरी गिरफ्तार
हमीरपुर। राठ पुलिस द्वारा मुहाल गायत्री नगर कस्बा राठ में हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुए 2 नफ़र अभियुक्तगण को पकड़ा गया तथा 1 नफर अभियुक्त मौके से भाग गया। जिनके द्वारा लांकडाउन के नियमो व कोविड-19 महामारी के नियमो पालन नही किया जा रहा था। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुअसं. 380/21 धारा 188/269 पचब व 13 जी एक्ट व 51/57 आ0प्र0 अधि0 व 03 महामारी अधि0 पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार हुये अभियुक्त हरप्रसाद पुत्र विश्वनाथ, धीरेन्द्र पुत्र रामगोपाल, पप्पू सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह भागा हुआ निवासीगण मुहाल नई बस्ती गायत्री नगर कस्बा व थाना राठ जनपद हमीरपुर है। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ से 1150 रूपये, जामातलाशी में 90 रूपये व 52 अदद ताश के पत्ता बरामद हुये है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अरविन्द कुमार पाल, कांस्टेबल दिलीप कुमार, हर्षनारायण थाना राठ शामिल रहे।
Read More »